रायपुर: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने न्यूनतम आय योजना लॉन्च किया है. जिस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विधायक अजय चंद्राकर ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि देश में गरीबी हटाओ का नारा कांग्रेस ने साल 1971 में ही दे दिया था और आज इतने सालों बाद उनको गरीब फिर से याद आ रहे हैं.
'गरीबों के नाम पर न्यूनतम आय योजना बनाकर वोट बटोरने का हवा हवाई प्लान बना रहे हैं राहुल' - कांग्रेस
न्यूनतम आय योजना पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि जब गरीबी को स्वीकार ही नहीं करते हैं, तो कांग्रेस न्यूनतम आय योजना बनाकर किसको योजना का लाभ देना चाह रही है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने राहुल पर वार करते हुए कहा कि यूपीए सरकार के समय वे कहते थे कि गरीबी कुछ नहीं एक मानसिक दशा है. जब गरीबी को स्वीकार ही नहीं करते हैं, तो अब न्यूनतम आय योजना बनाकर किसको योजना का लाभ देना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब सालों पहले उनकी दादी ने ही गरीबी हटाओ का नारा देकर लोगों से वोट लिया था, तो आज फिर इतनी बड़ी संख्या में गरीबों की चिंता कहां से हो गई. अब गरीबों के नाम पर फिर से हजारों रुपए खाते में डालने जैसे वादे करके गरीबों का मजाक बनाया जा रहा है.
सिर्फ छत्तीसगढ़ की बात करें तो मोदी सरकार और कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 10.5 लाख बेघर लोग थे. मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 8.5 लाख मकान स्वीकृत किए हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस जब साल 1971 में गरीबी हटाओ के नाम पर चुनाव लड़ चुकी है, तो दोबारा न्यूनतम आय योजना लॉन्च करने का क्या मतलब. क्या राहुल ये कहना चाहते हैं कि उनकी दादी और उनके पिता गरीबी हटाने में असफल रहे और यही कारण है कि राहुल एक बार फिर गरीबों के नाम पर न्यूनतम योजना बनाकर वोट बटोरने का हवा हवाई प्लान दे रहे हैं.