रायपुर:बस्तर सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है. शनिवार दीपक बैज ने राजीव भवन ने शपथ ग्रहण किया. दीपक बैज को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक और मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्हें सीएम भूपेश बघेल का सील ठप्पा तक करार दे डाला. इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ में सिर्फ और सिर्फ भूपेश बघेल की चलने का दावा भी किया.
कांग्रेस के 75 पार टारगेट पर ली चुटकी:अजय चंद्राकर ने चुटकी लेते हुए कहाकांग्रेस जीत का दावा कर रही है, लेकिन उन्हें सपने देखने से कोई नही रोक सकता. कांग्रेस किसके दम पर चुनाव जीतने की बात कर रही है, क्या वह लेवी के दम पर शराब के पैसे के दम पर जीत का दावा कर रही है. ऐसे आदमी को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है जो चुनाव तक छत्तीसगढ़ नहीं घूम सकता. हवा हवाई चीजों के कहने से कुछ नहीं होता कांग्रेस एक आदमी की पार्टी है. सिर्फ भूपेश बघेल की चलेगी और एक आदमी की सरकार है.