छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ajay Chandrakar on Pcc Chief: भूपेश बघेल का सील ठप्पा होंगे दीपक बैज, कांग्रेस का चुनाव हारना तय: अजय चंद्राकर - छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस

Ajay Chandrakar on Pcc Chief पीपीसी चीफ के रूप में बस्तर सांसद दीपक बैज की ताजपोशी को लेकर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने तंज कसा है. अजय चंद्राकर ने दीपक बैज को भूपेश बघेल के इशारे पर ही चलने का दावा किया. इस बहाने भूपेश बघेल सरकार पर तमाम आरोप भी लगाए.

Ajay Chandrakar on Pcc Chief
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर

By

Published : Jul 15, 2023, 11:24 PM IST

रायपुर:बस्तर सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है. शनिवार दीपक बैज ने राजीव भवन ने शपथ ग्रहण किया. दीपक बैज को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक और मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्हें सीएम भूपेश बघेल का सील ठप्पा तक करार दे डाला. इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ में सिर्फ और सिर्फ भूपेश बघेल की चलने का दावा भी किया.

कांग्रेस के 75 पार टारगेट पर ली चुटकी:अजय चंद्राकर ने चुटकी लेते हुए कहाकांग्रेस जीत का दावा कर रही है, लेकिन उन्हें सपने देखने से कोई नही रोक सकता. कांग्रेस किसके दम पर चुनाव जीतने की बात कर रही है, क्या वह लेवी के दम पर शराब के पैसे के दम पर जीत का दावा कर रही है. ऐसे आदमी को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है जो चुनाव तक छत्तीसगढ़ नहीं घूम सकता. हवा हवाई चीजों के कहने से कुछ नहीं होता कांग्रेस एक आदमी की पार्टी है. सिर्फ भूपेश बघेल की चलेगी और एक आदमी की सरकार है.

3 महीने में कांग्रेस कुछ नहीं कर पाएगी. यह परिवर्तन 3 लोगों के अपमान का परिवर्तन है. प्रेमसाय सिंह टेकाम, रविंद्र चौबे और मोहन मरकाम. इन तीनों को अपमानित किया गया है. आदिम जाति कल्याण विभाग में जितनी योजनाएं हैं उसे पढ़ने में मास्टर रहे मोहन मरकाम का दिमाग का दिवालिया निकल जाएगा. चुनाव के समय में जो आदमी हाथी में चढ़ा था, जो पहले टिकट बांटता था, अब वह गधे पर चढ़ गया है. -अजय चंद्राकर, मुख्य प्रवक्ता, बीजेपी

Chhattisgarh PCC Chief Deepak Baij: दिल्ली से रायपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के नए पीसीसी चीफ दीपक बैज, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
भाजपा नहीं करती आदिवासियों की कद्र, इसीलिए नंदकुमार ने उन्हें बोरे बासी खिलाया: दीपक बैज
Congress Power Formula In Chhattisgarh: क्या फिर कारगर साबित होगा कांग्रेस का डिसेंट्रलाइज लीडरशिप फॉर्मूला ?



'सरकार के कुकृत्य इतने हैं कि उन्हें चुनाव हारना है':भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा आरोप पत्र और घोषणापत्र समिति की बैठक है. यह गोपनीय विषय है, लेकिन सरकार पर आरोप बहुत सारे लगाएंगे. वैसे भी विधानसभा सत्र में अविश्वास प्रस्ताव है. सरकार रोज तैयारी कर ले सुबह-शाम पहाड़ा पढ़ ले, लेकिन इसका कोई फर्क नहीं पड़ना है. सरकार के कुकृत्य इतने हैं उन्हें चुनाव हारना ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details