VIDEO: जयसिंह अग्रवाल के बयान से नाराज चंद्राकर ने क्या कहा, सुनिए
जयसिंह अग्रवाल द्वारा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर दिए गए बयान पर अजय चंद्राकर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
रायपुर:छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल की ओर से ईटीवी भारत को दिए गए बयान पर अब भारतीय जनता पार्टी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जयसिंह अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के सरनेम को लेकर बयान दिया था.
जयसिंह अग्रवाल ने उसेंडी की जाति को उल्टा करते हुए कहा था कि उनसे कुछ नहीं हो पाएगा. छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने जयसिंह अग्रवाल को कठघरे में लिया है. उन्होंने कहा है कि जिस स्तर की घटनाएं छत्तीसगढ़ में हो रही हैं, वह बेहद स्तरहीन है. एक कैबिनेट स्तर के मंत्री दूसरी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ स्तरहीन बयान बाजी कर रहे हैं.
प्रदेश की जनता देगी जवाब: चंद्राकर
अजय चंद्राकर ने कहा है कि इस तरह के बयान जो जयसिंह अग्रवाल ने दिए हैं उनके शब्द और उनकी गतिविधियां उन्हीं को मुबारक हो. छत्तीसगढ़ की जनता गंभीरता से इन विषयों को देख रही है और वह इसका जवाब जरूर देगी.
तबादलों को लेकर साधा निशाना
अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद से लगातार जिस तरह से तबादले हो रहे हैं, चाहे वह सुकमा के एसपी का तबादला हो या फिर घरघोड़ा में कार्रवाई करने के बाद एक टीआई ने इस्तीफे तक की पेश कर दी, इसके साथ ही भिलाई में पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना के मामले लगातार हो रहे हैं. उससे ये पता चलता है कि प्रदेश किस दिशा में जा रहा है.