रायपुर:छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और राज्य के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने वीरभद्र सचिन सिंहदेव के ट्रेन से गिरकर मौत को संदिग्ध बताते हुए न्यायिक जांच की मांग की (Demand for judicial inquiry into the death of Virbhadra Sachin Singhdev) है. सचिन सिंहदेव प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के रिश्तेदार हैं. आपको बता दें वीरभद्र सचिन सिंहदेव गुरुवार की रात दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस में रायपुर से अंबिकापुर जा रहे थे. तभी यह सूचना मिली कि ट्रेन से गिरने से सचिन की मौत हो गई. बीजेपी ने इस पूरे मामले को संदिग्ध बताते हुए न्यायिक जांच की मांग भूपेश बघेल से की (Ajay Chandrakar demands judicial inquiry) है.
मौत पर उठ रहे सवाल :पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा " छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जो राजनीतिक स्थिति है उसको सब जानते हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस में दो ग्रुप बन गए है. एक ग्रुप का नेतृत्व टीएस सिंहदेव कर रहे हैं , दूसरे ग्रुप का नेतृत्व भूपेश बघेल करते हैं. कुछ समय पहले टीएस सिंहदेव पर आरोप लगा था कि वह किसी विधायक की हत्या तक करवा सकते हैं. सचिन सिंहदेव जो टीएस सिंहदेव के नजदीक रिश्तेदार हैं. विधायक के हमले मामले में गिरफ्तार भी हुए थे. वीरभद्र सचिन सिंहदेव की रायपुर से जाते वक्त रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई."