छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर को बड़ी सौगात : 1 मार्च से हवाई सेवा का आगाज - Air service from Bilaspur

बिलासपुर वासियों को हवाई सेवा की सौगात मिलने जा रही है. केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक मार्च से विमान सेवा के शुरुआत की बात कही है.

Air service will start in Bilaspur from March 1
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

By

Published : Feb 7, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 7:38 PM IST

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचेकेंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ज्यादा विकासकार्य रमन सिंह के कार्यकाल में हुए हैं. प्रदेश में रेल कनेक्टिविटी, फ्लाइट कनेक्टिविटी की नींव उनके कार्यकाल में रखी गई थी.

पुरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रेल कनेक्टिविटी के लिए साल 2021-22 बजट में 650 करोड़ का एलोकेशन है. साल 2009 से 2014 के बीच केंद्र में हमारी नहीं बल्कि कांग्रेस की सरकार थी. 2021-22 का बजट 1074 फीसदी हाई है. साल 2014 से 2019 तक 5 साल हमारी सरकार रही. इस दौरान छत्तीसगढ़ का एवरेज एलोकेशन करीब लगभग 631% ज्यादा है.

मार्च से शुरू होगी हवाई सेवा

1 मार्च से शुरू होगी हवाई सेवा

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि उड़ान योजना के तहत हवाई यात्रा आम लोगों तक पहुंचाई जा रही है. आज 100 में से 7 व्यक्ति हवाई यात्रा का इस्तेमाल कर रहे हैं. अभी 17 परसेंट का ग्रोथ तय किया गया है. उड़ान योजना के तहत 56 नए हवाई अड्डे बनाए गए हैं. उड़ान योजना के तहत 700 से अधिक रूट तय किया गया है. 311 रूट पर हवाई सेवा शुरू हो चुकी है. 1 मार्च से बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. रायपुर-बिलासपुर देश के बड़े शहरों से जुड़ेंगे. छत्तीसगढ़ में हवाई सेवा का विस्तार होगा. उड़ान योजना के तहत इसका विस्तार किया जाएगा. छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों और दूसरे शहरों को उड़ान योजना से जोड़ने की सेवा जल्द शुरू की जाएगी.

पढ़ें- 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी शुरू

राहुल गांधी के बयान पर दी प्रतिक्रिया

मार्च से शुरू होगी हवाई सेवा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी जब कोई टिप्पणी देते हैं तो उस पर ज्यादा कमेंट नहीं करता हूं. क्योंकि कुछ दिनों बाद उन्हें खुद लगता है कि वह बेवकूफी की बात कह गए. देश में जब कांग्रेस की सरकार थी, उस दौरान एयर इंडिया की हालत खराब थी. कांग्रेस सरकार ने इंडियन एयरलाइंस और एयर इंडिया को मर्ज कर दिया. पहले तो यह बजट के साथ रिलेटेड नहीं है. एयर इंडिया के प्राइवेटाइजेशन का काम कई साल से चल रहा है. अभी हम इसे सफल तरीके से पूरा कर पाए हैं. हर साल सरकार की तरफ से 6000 करोड़ एयर इंडिया को सब्सिडी देनी पड़ रही है. कोविड-19 के दौरान आत्मनिर्भर और वंदे भारत फ्लाइट में हम 55 लाख नागरिकों को बाहर से लाए हैं और बाहर भेजा है. एयर इंडिया की आर्थिक स्थिति बहुत सुधरी है. फिर भी यह कभी भी प्रॉफिटेबल स्थिति में नहीं हो सकती. इसलिए इसका फैसला लिया गया है कि एयर इंडिया का प्राइवेटाइजेशन होगा. राहुल गांधी से यह सवाल पूछना चाहिए कि वह किसकी बात कर रहे हैं. कभी वह किसी का नाम लेते रहते हैं. एयर इंडिया का जो प्राइवेटाइजेशन होगा वो ट्रांसपेरेंट तरीके से होगा.
Last Updated : Feb 7, 2021, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details