रायपुर : राजधानी रायपुर के WRS कॉलोनी में गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडिकेटर लगाया गया है. यह लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित करेगा.
WRS कॉलोनी में लगा एयर क्वालिटी डिस्पले बोर्ड दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के WRS कॉलोनी में एयर क्वालिटी डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है. यह एयर क्वालिटी डिस्प्ले बोर्ड, डेट, टाइम, कार्बन मोनोऑक्साइड, डस्ट पार्टिकल के स्तर को दर्शाता है. साथ ही एयर क्वालिटी इंडेक्स को भी दर्शाता है.
पढ़ें :कटी हथेली को जुड़वाने एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल भटकती रही पीड़िता
GPS से कनेक्टेड है एयर क्वालिटी डिस्प्ले बोर्ड
एयर क्वालिटी डिस्प्ले बोर्ड GPS से कनेक्टेड है. इसमें कई सेंसर्स लगे हुए हैं, जो पर्यावरण में मौजूद सभी मापदंडों को पटल पर प्रदर्शित करता है. एयर क्वालिटी इंडेक्स को 0 से 50 होने पर अति विशिष्ट, 50 से 100 होने पर संतोषजनक और 300 से 350 के बीच होने पर खतरा माना जाता है.