रायपुर:एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड ने 371 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक व्यक्ति एयर इंडिया की ऑफिशयल वेबसाइट www.aiasl.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 1000 रुपए फीस जमा करनी होगी. एससी एसटी और एक्स सर्विसमैन को 500 रुपए का शुल्क अदा करना होगा. चयनित उम्मीदवार को 95000 से लेकर 180000 तक की तनख्वाह दी जाएगी. आवेदन करने वालों के पास इस फील्ड से संबंधित डिप्लोमा या डिग्री होना जरूरी है. इस बार भी ओबीसी, एससी और एसटी के अभ्यर्थियों को 5 फीसदी की छूट दी गई है.
दो चरणों में होगी चयन परीक्षा:चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो सबसे पहले उम्मीदवार को लिखित टेस्ट देना होगा. रिटन में पास होने के बाद स्क्रीन टेस्ट का हिस्सा बनना होगा. इसे क्लीयर करने के बाद अभ्यर्थी के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा. अंतिम चरणों में पास होने वाले उम्मीदवार को ही नौकरी मिलेगी. आयु सीमा में भी यहां अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है. सामान्य और एक्स सर्विसमैन के लिए 35 साल तक आयु सीमा रखी गई है. वहीं ओबीसी वर्ग को 38 साल तक की छूट है. इसके अलावा एससी और एसटी कैटेगरी के लोग 40 साल तक की उम्र होने के बाद भी अप्लाई कर सकते हैं.