रायपुर/बिलासपुर: ईडी दफ्तर जाने से पहले महापौर एजाज ढेबर ने ईडी कार्यलय के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. महापौर ने कहा "ईडी के जांच में हम सपोर्ट कर रहे, लेकिन मैं जनप्रतिनिधि हूं. ऐसे में मुझे घंटों बैठाया जा रहा है. 12-14 घंटे बैठाकर पूछताछ की जा रही है. लेकिन 3 दिन की पूछताछ में मुझसे 12 सवाल भी नहीं पूछे गए हैं. मैंने इस संबंध में ईडी के निर्देशक को पत्र लिखा है."
भाई पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोले महापौर: ईडी के प्रेस नोट में अनवर ढेबर द्वारा 2000 करोड़ रुपए भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "ईडी ने मेरे भाई अनवर ढेबर पर 2000 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. लेकिन उन्हें क्या मिला, उन्हें बताना चाहिए. 2 रुपए की बरामदगी भी ईडी कोर्ट में साबित नहीं कर पाई. मेरे भाई के पास 2000 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली है, तो ईडी को 2 लाख रुपए भी साबित करना चाहिए. ईडी 2000 करोड़ का आरोप लगा रही है, ये पहले 2 रुपए भी तो बताए, पहले साबित तो करें."
नाना घोटाले को लेकर भाजपा पर साधा निशाना: महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि "इससे पहले छत्तीसगढ़ में 15 साल भाजपा की सरकार थी. ईडी नान घोटाले की जांच क्यों नहीं करती है? रमन सिंह के खिलाफ आज तक एक भी पन्ना क्यों नहीं पलटा गया? लेकिन ईडी में कांग्रेसियों को बुलाया जा रहा है. आज तक रमन सिंह को कौन सा समन गया है? सीएम मैडम का नाम आया, उन्हें कौन सा समन गया है? उनके बेटे ने पनामा घोटाला किया, क्या उस मामले में ईडी जांच करेगी? सीएम मैडम और सीएम सर कौन है, जिनके सारी चीजों का प्रूफ है. डायरी में तारीख सहित लिखा है कि किसे कितना रुपए दिया गया है. उन्हें ये चेक नहीं कर रहे हैं. ये हमें परेशान कर रहे है. हमें पता है कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता है."
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में बड़ा शराब घोटाला, ईडी ने किया 2000 करोड़ के घपले का खुलासा !
"अडानी और अंबानी के खिलाफ क्यों नहीं करती जांच":महापौर एजाज ढेबर ने कहा " ईडी अडानी और अंबानी के खिलाफ जांच क्यों नहीं करती है? अदानी और अंबानी केंद्र सरकार के फाइनेंसर हैं. आज छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश के कांग्रेसियों को परेशान किया जा रहा है. यह पहले कांग्रेस के नेताओं को परेशान करते हैं और अगर वह नेता भाजपा में प्रवेश कर जाता है, तो वह दूध का धुला हो जाता है. अडानी के खिलाफ लाखों करोड़ों रुपए का घोटाला निकला है, उनके खिलाफ की गई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? हम हमारे खिलाफ हो रही जांच से नहीं डरते."
कर्नाटक में उम्मीदवारों को परेशान करने के आरोप: कर्नाटक चुनाव के उम्मीदवारों के घर जा जाकर परेशान किया जा रहा है. उम्मीदवारों के घर इनकम टैक्स के छापे मारे जा रहे हैं. इस देश में लोकतंत्र है कि नहीं या लोकतंत्र की हत्या हो गई है? देश में सिर्फ राजतंत्र चल रहा है. 2 लोगों के कहने पर पूरा भारत चल रहा है. संविधान के नियमों को ताक में रखकर इस तरह की बदमाशी हो रही है. हमारे कांग्रेस के पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है. हम गोरों से नहीं डरे हैं, तो इनसे भी नही डरेंगे. जो पूछताछ होगी, हम पूरा सहयोग करेंगे."
"ईडी आरोप सिद्ध नहीं कर पाएगी":महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि "आरोप लगाना आसान है, लेकिन ईडी एक भी आरोप सिद्ध नहीं कर पाएगी. यह अफवाह उड़ाई जा रही है, जो पूरी तरह से फैली हुई है." ईडी ने प्रेस नोट अनवर ढेबर पर कच्ची शराब बनाकर सरकारी दुकानों से वितरण करने का आरोप लगाया है. इस सवाल पर महापौर एजाज ढेबर ने कहा "यह कह रहे हैं कि मेरा भाई अनवर कच्ची शराब बनता था, लेकिन इस बात को ईडी साबित करें. अगर आप आरोप लगा रहे हैं, तो आपको कोर्ट में आरोप साबित करना पड़ेगा. अभी इन सभी मामलों पर जांच चल रही है. दूध का दूध और पानी का पानी सामने आएगा. सभी को असलियत पता चलेगी, आप सभी इंतजार कीजिए."
यह भी पढ़ें:Karnataka Assembly Election: कर्नाटक चुनाव में भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़िया दांव, पीएम को बताया प्रचार मंत्री