छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर AIIMS को मिलेंगी दस हजार PPE किट, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आश्वासन - AIIMS will get ten thousand PPE kits

लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का दौरा किया.सांसद सुनील सोनी ने पीपीई किट की कमी को पूरा करने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव से बात की. सिंहदेव ने तुरंत दस हजार किट उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया.

MP Sunil Soni with AIIMS doctors
एम्स के डॉक्टरों के साथ सांसद सुनील सोनी

By

Published : Apr 4, 2020, 6:40 PM IST

रायपुर: रायपुर से लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने यहां स्थित वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब (वीआरडीएल) में कोरोना वायरस की जांच प्रक्रिया को देखा. उन्होंने कोरोना वायरस रोगियों को चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाले सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके कार्य और परिश्रम को उत्कर्ष बताया.

बता दें कि इस अवसर पर पीपीई किट की कमी को पूरा करने के लिए सांसद सुनील सोनी ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव से बात की. जिसपर सिंहदेव ने तुरंत दस हजार किट उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया, ताकि चिकित्सा में जुटी टीम को संक्रमण से बचाव करने में दिक्कत न हो.

एम्स में प्रतिदिन होते हैं 300 टेस्ट

सुनील सोनी ने चिकित्सकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिस प्रकार एम्स की लैब दिन-रात टेस्टिंग कर रही है और प्वॉजिटिव रोगियों को तुरंत उपचार प्रदान किया जा रहा है, उससे एम्स परिवार की प्रतिबद्धता और निष्ठा प्रकट होती है. उन्होंने बताया कि अभी तक 1652 टेस्ट कर लिए गए हैं. प्रतिदिन 300 तक टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से पीपीई किट की मांग बढ़ गई है. बढ़ती टेस्ट संख्या पर उन्होंने संतोष प्रकट करते हुए कहा कि इससे प्रदेश को कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने में काफी मदद मिलेगी.

एम्स निभा रहा है महत्वपूर्ण भूमिका

सांसद सुनील सोनी ने एम्स प्रबंधन को उसके प्रयासों के लिए बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश को कोरोना वायरस से होने वाले नुकसान से बचाने में एम्स की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसे यहां के चिकित्सक बखूबी निभा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details