छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: AIIMS स्टाफ ने होटलकर्मियों का किया धन्यवाद - कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण को लेकर जहां सभी मेडिकल स्टाफ पुलिसकर्मी और सफाईकर्मियों की तारीफ करते नहीं थकते वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बिना सामने आए भी कोरोना जैसे महामारी के बीच, पूरी मेहनत लगन और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं.

hotel employee
होटल कर्मचारी

By

Published : Apr 27, 2020, 3:01 PM IST

रायपुर: कोरोना महामारी के बीच डॉक्टरर्स और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम 24 घंटे अपनी ड्यूटी निभा रही है. इस दौरान कई कोरोना संक्रमित भी है, जिसके पास उनके परिजन जाने से डर रहे हैं उनका इलाज इन मेडिकल स्टाफ के द्वारा किया जा रहा है.

ऐसे समय में एक निजी होटल के कर्मचारी इन मेडिकल स्टाफ की मदद के लिए आगे आए हैं. अस्पताल में ड्यूटी करने के बाद ये मेडिकल स्टाफ एक निजी होटल में रुकेंं हैं, जहां उनका होटल स्टाफ द्वारा अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है. उनके खाने-पीने सहित साफ सफाई में होटल कर्मी लगे हुए हैं, जबकि इस होटल में एक मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव था, बावजूद इसके इन कर्मियों ने बिना किसी भय के उसकी सेवा की है. उनकी मेहनत को देख मेडिकल स्टाफ भी उनके सम्मान में सामने आ खड़े हुए हैं. होटल स्टाफ की हौसला अफजाई करते हुए मेडिकल स्टाफ ने ताली बजाकर इनका मनोबल बढ़ाया है.

बता दें, कोरोना संक्रमण को लेकर जहां सभी मेडिकल स्टाफ पुलिसकर्मी और सफाईकर्मियों की तारीफ करते नहीं थकते वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बिना सामने आए भी कोरोना जैसे महामारी के बीच, पूरी मेहनत लगन और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. ETV भारत भी ऐसे कर्मियों को सलाम करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details