छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

AICC प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव उल्का का 3 दिवसीय रायपुर दौरा - कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया 24 जुलाई को संगठन के नेताओं के साथ बैठक के लिए रायपुर पहुंच रहे हैं. कांग्रेस ने 2023 विधानसभा चुनावों के लिए अभी से तैयारियां तेज कर दी हैं. ऐसे में प्रदेश प्रभारी का यह दौरा अहम माना जा रहा है.

pl punia
पीएल पुनिया

By

Published : Jul 23, 2021, 12:01 PM IST

रायपुर: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक लिए 24 जुलाई दोपहर 3.50 बजे रायपुर पहुंचेंगे. कांग्रेस प्रभारी के साथ प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का भी दिल्ली से रायपुर आएंगे.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पुनिया 25 जुलाई 12 बजे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्षों की बैठक में भाग लेंगे. इसके बाद 3 बजे निगम मंडल आयोग में नियुक्त पदाधिकारियों से मुलाकात कर पार्टी की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे.

ऐसे रहेगा कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हर नियुक्ति पर गांधी परिवार की मुहर क्यों जरूरी?

26 जुलाई को प्रदेश प्रभारी और प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव सुबह 11 बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे. शाम 4.20 बजे सभी रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details