रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में धान खरीदी के मुद्दे को केंद्र में उठाने को लेकर रणनीति बना रहे हैं. आज दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक आयोजित हो रही है. जिसमें मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद हैं.
AICC की बैठक में धान खरीदी के मुद्दे पर चर्चा जारी - केंद्र में उठाने जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में भाग लेने दिल्ली पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी बैठक में मौजूद हैं.
मुख्यमंत्री बघेल बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले, मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे कांग्रेस के सभी सांसदों से संसद के शीतकालीन सत्र में छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के मुद्दे को उठाने की बात कहेंगे.
कई मुद्दों को लेकर आज दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक आयोजित की जा रही है. इसमें कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हो रहे हैं. बैठक में मुख्यमंत्री धान खरीदी के मुद्दे को विशेष रूप से रख रहे हैं.