रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने पूर्व में गठित को-आर्डिनेशन कमेटी को भंग कर दिया गया है. इस कमेटी में 21 सदस्य थे. अब उनकी जगह 9 सदस्य को इस कमेटी में शामिल किया गया है, जो सत्ता और सरकार के बीच बेहतर तालमेल रखेंगे.
को-ऑर्डिनेशन कमेटी की घोषणा छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे. इसके अलावा कमेटी में मख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, शिवकुमार डहरिया, सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू और अरविंद नेताम को शामिल किया गया है.
को-ऑर्डिनेशन कमेटी की घोषणा मध्यप्रदेश और राजस्थान में इन्हें मिली जगह
वहीं मध्यप्रदेश के लिए भी को-आर्डिनेशन कमेटी बनी है, जिसमें प्रभारी दीपक बावरिया को चेयरमैन बनाया गया है. वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय संह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अरुण यादव, जीतू पटवारी और मीनाक्षी नटराजन को सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा राजस्थान को-आर्डिनेशन कमेटी में प्रभारी अविनाश पांडेय, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ सचिन पायलट, हेमाराम चौधरी, भानवरलाल मेघवाल, दीपेंदर शेखावत, महेंद्रजीत सिंह और हरीष चौचरी को सदस्य बनाया गया है.