छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Agriculture teacher recruitment in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कृषि शिक्षक बनने का मौका, जानिए कैसे करें अप्लाई

छत्तीसगढ़ में लंबे समय बाद कृषि शिक्षकों के लिए भर्ती निकाली गई है. कृषि शिक्षक के लिए कुल 196 पदों के लिए भर्ती ली जाएगी. जिसमें 50 पद हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए लिए जाएंगे. आपको बता दें कि इस भर्ती से कई बेरोजगारों में खुशी की लहर दौड़ गई है.chhattisgarh Agriculture Teacher Recruitment 2023

Agriculture teacher recruitment in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कृषि शिक्षक बनने का मौका

By

Published : Feb 27, 2023, 9:04 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने कृषि शिक्षक के 196 नए पदों के लिए आदेश जारी किया है. गौरतलब है कि इस संवर्ग के 50 हायर सेकेंडरी स्कूल संवर्ग के 48 हायर सेकेंडरी स्कूल में कृषि संकाय प्रारंभ करने की स्वीकृति दी गई. आवेदनकर्ता विभागीय नोटिफिकेशन को पढ़ने के लिए विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन या ऑफलाइन भी आवेदन कर सकता है. यदि आवेदन में किसी भी प्रकार की गलती यह त्रुटि सामने आती है तो उस आवेदन को निरस्त भी किया जा सकता है.


किन अभ्यर्थियों के लिए होगी भर्ती :विभाग द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए खाली शिक्षकों के पदों को भरने साथ ही लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से यह आदेश जारी किया गया है. वहीं आवश्यक योग्यता में छत्तीसगढ़ कृषि शिक्षक भर्ती 2023 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से द्वितीय श्रेणी हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, भौतिकी रसायन अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, भूगोल, इतिहास, जीव विज्ञान, विषय में एमए और बीएड की डिग्री होनी जरूरी है. गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा उक्त आदेश को संशोधित कर व्याख्याता कृषि वेतनमान लेवल 09 के 196 पद के स्थान पर शिक्षक कृषि लेवल 08 के 196 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- नौकरी चुनते वक्त किन चीजों को तवज्जो देते हैं लोग

छत्तीसगढ़ में लंबे समय से नहीं हुई है भर्ती :बता दें कि कृषि के क्षेत्र में किसी भी तरह के पदों पर भर्ती काफी लंबे समय से नहीं हुई है. जिसके बाद अब इस आदेश के जारी होने से सभी कृषि के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है. लगभग उम्मीद से भी अधिक लोग इस पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं. वहीं काफी संख्या में लोगों ने कृषि क्षेत्र में भर्ती हेतु लंबा इंतजार भी किया है. बात की जाए प्रदेश में कृषि विद्यालय और महाविद्यालय की तो राज्य में 31 कृषि महाविद्यालय संचालित हैं. जिसमें 7 शासकीय और चार निजी उद्यानिकी महाविद्यालय हैं. कृषि के क्षेत्र को और भी व्यापक बनाने और उसमें लोगों को शिक्षित करने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 17 नवंबर 1960 को पंतनगर में सबसे पहला कृषि विश्वविद्यालय स्थापित किया था. जिसका नाम गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details