छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ईडी दफ्तर में कैमरा लगाने की सीएम की मांग का रविंद्र चौबे ने किया समर्थन - कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी दफ्तर में कैमरा लगाने की बात ट्वीट कर कही है, जिस पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का बयान आया है.रविन्द्र चौबे ने कहा है कि गलत क्या कहा है सीएम (Baghel said to install camera in ED office) ने.

Ravindra Choubey
रविन्द्र चौबे

By

Published : Jun 15, 2022, 3:48 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ईडी को लेकर किए गए ट्वीट को सरकार के प्रवक्ता व कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने सही ठहराया (Baghel said to install camera in ED office) है. रविंद्र चौबे कहा कि मुख्यमंत्री ने गलत क्या कहा है? कल भी ईडी ने राहुल गांधी से प्रश्न किया. जिसके बाद राहुल गांधी ने पूछा क्या और प्रश्न बचे हैं? सारी रात बैठाकर प्रश्न कर लीजिए, ताकि दूसरे दिन आने का काम ना रहे, इशारों-इशारों में यह साबित हो गया कि आखिरकार प्रश्न कौन बनाता है?

कृषि मंत्री ने किया समर्थन:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अगर ट्वीट किया है तो यह सच्चाई है. देश को मालूम होना चाहिए कि ईडी किसके संपर्क में है और किसके निर्देश पर किस तरीके से काम करता है.

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे

यह भी पढ़ें:नक्सलगढ़ में 15 साल से बंद स्कूलों में अब बच्चों की होगी शानदार एंट्री!

सीएम बघेल ने किया ट्वीट: बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं. सीएम बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा, "ED ऑफिस में कैमरा लगा दीजिए. सभी मीडिया हाउस को लिंक दे दीजिए. देश को भी तो पता चले कि ED के सवाल क्या हैं और राहुल गांधी जी के जवाब.कर पाएंगे आप? "

ABOUT THE AUTHOR

...view details