रायपुर:कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने धान खरीदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि 15 साल तक किसानों के साथ क्या किया है यह किसानों को पता है. अब धान खरीदी के आखिरी दिन विरोध करने का क्या मतलब है.
BJP दिखावे के लिए कर रही धान खरीदी का विरोध: रविंद्र चौबे - कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भाजपा पर साधा निशाना
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, 15 साल तक किसानों के साथ क्या किया है, यह किसानों को पता है.
रविंद्र चौबे, कृषि मंत्री, छत्तीसगढ़
राज्य में हमारी सरकार ने 85 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी के लक्ष्य को पूरा किया है. यही नहीं उन्होंने धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर कहा है कि हमने इतनी बड़ी मात्रा में धान की खरीदी की है और इतने बड़े लक्ष्य को पूरा किया है. भारतीय जनता पार्टी ने 15 सालों तक किसानों का कौन सा भला किया है.
Last Updated : Feb 20, 2020, 6:58 PM IST