छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हनीट्रैप मामला: 'सत्य उजाकर होने पर होगी कड़ी कार्रवाई' - हनीट्रैप मामला रायपुर

मध्य प्रदेश के हनीट्रैप मामले में अब छत्तीसगढ़ में भी सियासत तेज हो गई है. प्रदेश में मामले की जांच जारी है और इस पर अलग-अलग नेता-मंत्रियों की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही है. मामले में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे

By

Published : Sep 24, 2019, 4:45 PM IST

रायपुर:मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ से हनीट्रैप के तार जुड़ने के बाद से मामले ने तेजी से तूल पकड़ा है. वहीं छत्तीसगढ़ सरकार भी इसमें जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है.

हनीट्रैप मामले में कांग्रेस का बयान.

मंगलवार को राजीव भवन में प्रेसवार्ता के दौरान छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि, 'यह मामला बहुत गंभीर है, हनीट्रैप मामले में कुछ पूर्व मंत्री और अधिकारियों के नाम आ रहे हैं, हालांकि अभी किसी के नाम की पुष्टि नहीं हुई है.'

मंत्री ने कहा कि, 'जांच में अगर यह सत्य उजागर होता है और किसी का नाम सामने आता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'

रविन्द्र चौबे ने कहा कि, 'भोपाल में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उनके डायरी से मोबाइल में जो नाम सामने आ रहे हैं, उनके खिलाफ इन्वेस्टिगेशन चल रही है. अगर उसमें छत्तीसगढ़ से कोई भी होगा उस पर कार्रवाई होगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details