रायपुर:मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ से हनीट्रैप के तार जुड़ने के बाद से मामले ने तेजी से तूल पकड़ा है. वहीं छत्तीसगढ़ सरकार भी इसमें जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है.
मंगलवार को राजीव भवन में प्रेसवार्ता के दौरान छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि, 'यह मामला बहुत गंभीर है, हनीट्रैप मामले में कुछ पूर्व मंत्री और अधिकारियों के नाम आ रहे हैं, हालांकि अभी किसी के नाम की पुष्टि नहीं हुई है.'