रायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे आज (गुरुवार) रायपुर की सड़कों पर भ्रमण करते नजर आए. इस दौरान उन्होेंने सड़कों पर मौजूद पुलिसकर्मियों और कोरोना वॉरियर्स से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. रविंद्र चौबे शहर के तमाम चौक-चौराहों से होते हुए पहले रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां पर उन्होंने कुछ सामाजिक संगठनों के द्वारा लोगों को कराए जा रहे भोजन के कार्य की सराहना की. इसके बाद वे जयस्तंभ चौक पहुंचे और चौक-चौराहों का जायजा लिया.
शहर भ्रमण के दौरान रविंद्र चौबे ने कहा कि कोरोना काल में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो किसी न किसी रूप में लोगों की मदद कर रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के एलान के बाद लोगों ने भी इसमें सहयोग किया है और यहीं वजह है कि यह लॉकडाउन पूरी तरह से सफल है. आज इस लॉकडाउन का जायजा लेने वे शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पहुंचे हैं. रविंद्र चौबे ने इस काम में लगे सभी शासकीय और निजी संस्थानों के अधिकारियों-कर्मचारियों और सदस्यों को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा कि आज सबके सहयोग से ही कोरोना से लड़ने में छत्तीसगढ़ सरकार को मदद मिल रही है.
पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 93 हजार के पार, अब तक 728 की मौत
कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने की कोशिश