छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर बोले-स्वस्थ हूं, चिंता की कोई बात नहीं - CM Baghel met Agriculture Minister in hospital

Agriculture Minister Ravindra Choubey hospitalized : रूटीन चेकअप के लिए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Agriculture Minister Ravindra Choubey hospitalized
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे अस्पताल में भर्ती

By

Published : Mar 1, 2022, 3:54 PM IST

रायपुर :कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को आज पचपेड़ी नाका स्थित निजी अस्पताल (Agriculture Minister Ravindra Choubey hospitalized) में भर्ती किया गया. चौबे अपने रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे हुए हैं. जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. हालांकि मंत्री रविंद्र चौबे के अस्पताल में भर्ती होने की चर्चा के बाद हड़कंप मच गया. मंत्री रविंद्र चौबे ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि मैं पूर्णतः स्वस्थ हूं. चिंता की कोई बात नहीं है. डॉक्टरों द्वारा आराम करने की सलाह पर वह अभी भेंट वार्ता के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, लेकिन फोन से संपर्क में रहेंगे.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा-भाजपा सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर

सलाहकार प्रदीप शर्मा की माता से सीएम ने की मुलाकात
बता दें कि जिस अस्पताल में रविंद्र चौबे भर्ती हैं, उसी अस्पताल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा की माता रत्ना शर्मा का भी इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री ने मंत्री रविंद्र चौबे से मुलाकात करने के बाद सलाहकार प्रदीप शर्मा की माता रत्ना शर्मा से भी मुलाकात की. सीएम ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details