रायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने एमएसपी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कृषि मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार को छत्तीसगढ़ सरकार की बराबरी करने के लिए 25 सौ रुपए तक पहुंचने के लिए केंद्र सरकार को 16 साल का समय लगेगा. किसान कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है. समर्थन मूल्य में जो वृद्धि की गई है वो धान की कीमतों में केवल 5 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में किसानों के जाले पर नमक छिड़कने का काम हुआ है.
कृषि मंत्री का केंद्र पर निशाना, 'किसानों से छल कर रही है मोदी सरकार' - ravindra choubey on msp
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने पूछा कि केंद्र सरकार ने 20 लाख की योजना बनाई है लेकिन क्या किसानों के खाते में एक रुपये भी सीधा डालने का कोई तरीका है क्या.
कांग्रेस सरकार के आरोप-
- केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को भ्रमित किया जा रहा है.
- केवल 53 रुपये का इजाफा किया गया है और उसके आधार पर कहा जा रहा है कि स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू किया गया है.
- पिछले साल के मुकाबले केवल 3 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
- क्रूड ऑयल की कीमत कम होने के बावजूद उसकी दर को बढ़ा कर जनता से वसूल किया गया.
- वैश्विक महामारी से हम जूझ रहे हैं लेकिन खुद केंद्र सरकार क्वॉरेंटाइन से बाहर नहीं आ पा रही है.
- पीएम जो अवसर की बात कह रहे हैं कि किसान अब आजाद हैं अपनी फसल बेचने का अधिकार मिला है लेकिन यह असत्य है.
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा आत्मनिर्भरता की बात करते हुए 20 लाख करोड़ की बात कही गई लेकिन दुर्भाग्य से केवल 53 रुपये का इजाफा कर किसानों को धान की कीमत दी जा रही है. यह पूरे देश के किसानों के साथ वादाखिलाफी और धोखा है. केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ छलावा किया है. केंद्र सरकार ने 20 लाख की योजना बनाई है लेकिन क्या किसानों के खाते में एक रुपये भी सीधा डालने का कोई तरीका है क्या. हमारी तैयारी गन्ना के बाद, मक्का का भी पंजीयन करवाने की है, जिससे सभी किसानों को उचित मूल्य मिल सके.