रायपुर:छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने शुक्रवार को पंडित नव निर्माण किसान उपभोक्ता बाजार का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री सहित नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय , रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा और रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा मौजूद रहे.
कृषि मंत्री ने किया किसान उपभोक्ता बाजार का लोकार्पण उपभोक्ता बाजार में किसानों के सब्जी बेचने के लिए अलग-अलग कॉलम बनाए गए हैं, जिसमें वे आकर रोज सब्जी भेज सकते है. वहीं इस कॉलम में पहले आओ पहले पाओ की बात भी कही गई है. इसके साथ ही सब्जियों के दर भी निर्धारित किए गए हैं जो कि आम बाजारों से सस्ते है.
कम दर में मिलने वाली सब्जीयां जैसे कि भिंडी बाजारों में 40 से 50 रूपए किलो में बिक रही है, जो कि यहां पर 38 रूपए किलो की दर से बेची जाएगी. साथ ही भाटा 25, करेला 43, लौकी 18, बरबट्टी 38 रूपए किलो की दर से बेची जा रही है. ऐसे ही सभी सब्जियों के दाम यहां पर आम बाजारों से कुछ सस्ते दरों पर बेची जाएगी. इससे ग्राहकों को तो फायदा होगा साथ ही किसानों को भी उनके सब्जियों का सही दाम मिलने की संभावना जताई जा रही है.
पढ़े: 12 प्वॉइंट्स में जानें भूपेश कैबिनेट की बैठक में लिए गए अहम निर्णय
वहीं किसानों का कहना है कि यहां पर दाम कम होने के कारण अभी तो उन्हें किसी तरह की प्रॉफिट नहीं हुई है. लेकिन वह यहां आकर अपनी सब्जियों को जल्दी ग्राहक को बेच सकते हैं जिससे कुछ दिनों बाद ही सही पर उम्मीद है कि फायदा होगा साथ ही बाजार अच्छे इलाके में होने के कारण यहां ग्राहकों की संख्या भी ज्यादा होगी. इससे वह अपने सब्जियों को अच्छे दाम पर बेच पाएंगे.