रायपुर: गन्ना का बकाया राशि नहीं मिलने पर कवर्धा में किसान आक्रोशित हैं. गांधीजी के 150वीं जयंती के विशेष सत्र पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा था कि यदि किसानों को जल्द से जल्द गन्ने का समर्थन मूल्य नहीं मिलता है, तो भाजपा धरना प्रदर्शन करेगी.उनके इस बयान पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें अच्छा लगा कि विपक्ष अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है. किसानों में कोई असंतोष नहीं है, लेकिन राजनीति करनी है, तो कौशिक को धरना प्रदर्शन करना ही चाहिए.
बकाया राशि जल्द देने का आश्वासन