छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंतागढ़ टेपकांडः अब फंस गए तो विपक्षी नेता बता रहे राजनीति षड़यंत्र - अंतागढ़ टेप कांड

प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि मंतूराम ने जो बयान दिया है उससे कांग्रेस के आरोपों की पुष्टि हो रही है.

अंतागढ़ टेप कांड पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान

By

Published : Sep 10, 2019, 11:10 AM IST

Updated : Sep 10, 2019, 11:30 PM IST

रायपुर: अंतागढ़ टेपकांड में मंतूराम पवार के बयान के बाद से छत्तीसगढ़ की राजनीति में खलबली मची हुई है. मामले में प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि मंतूराम ने जो बयान दिया है उससे कांग्रेस के आरोपों की पुष्टि हो रही है.

अंतागढ़ टेप कांड पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान

मंत्री चौबे ने कहा कि अंतागढ़ मामले में हमने जो आरोप लगाए थे वही आरोप अब मंतूराम पवार भी लगा रहे हैं. तो इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस के आरोपों की पुष्टि हो रही है. हमारे आरोप सही साबित हो रहे हैं.

इस मामले में प्रशासन का दुरुपयोग हुआ हैः मंत्री चौबे
रविंद्र चौबे ने आगे कहा कि पहले भी इस मामले में जिनके नाम थे इस बार और भी चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके दामाद बाबू, पूर्व मंत्री राजेश मूणत तो थे ही पर दुर्भाग्य की बात ये है कि वहां के एसपी का नाम भी इस प्रकरण में आ रहा है.

एसपी का नाम सामने आने पर चौबे ने कहा कि इससे समझ आता है कि प्रशासन का कितना दुरुपयोग किया गया. अब बचाव के लिए इसे राजनीतिक षड्यंत्र का नाम दिया जा रहा है. लेकिन कानून अपना काम करेगा.

Last Updated : Sep 10, 2019, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details