छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा अग्निवीर थल सेना भर्ती के लिए निशुल्क बस सेवा, जानिए कैसे लें फायदा ? - जिला रोजगार कार्यालय

Agniveer bharti 2023 छत्तीसगढ़ के जांजगीर में अग्निवीर थल सेना भर्ती में हिस्सा लेने वालों के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी सुविधा मुहैया करवाई है. इस भर्ती के लिए रायपुर जिला प्रशासन निशुल्क बसें उपलब्ध करा रहा है.Free bus service facility for Agniveer recruitment

Agniveer bharti 2023
अग्निवीर थल सेना भर्ती के लिए निशुल्क बस सेवा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 7, 2023, 7:53 PM IST



रायपुर : जांजगीर चांपा में 15 से 23 दिसम्बर तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली में हिस्सा लेने वाले जिले के अभ्यर्थियों को बड़ी सुविधा दी गई है.इस सुविधा के तहत रैली में हिस्सा लेने वालों के लिए जिला प्रशासन निशुल्क बस सुविधा उपलब्ध करा रहा है. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे के निर्देश पर रायपुर जिले के पात्र युवाओं के लिए यह सुविधा दी गई है.

किस दिन निकलेगी बस ? : 18 दिसम्बर की शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले पात्र युवाओं के लिए 17 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे और 20 दिसम्बर की परीक्षा के लिए 19 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे जिला रोजगार कार्यालय रायपुर, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर से नि:शुल्क बस सुविधा उपलब्ध होगी. ये बस रायपुर से पुलिस लाइन खोखराभाठा जांजगीर के लिए रवाना होगी. जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक के मुताबिक नि:शुल्क बस सुविधा का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को जिला रोजगार कार्यालय आना होगा.यहां अभ्यर्थी अपना नाम 14 दिसंबर तक दर्ज करवा सकते हैं.

भर्ती स्थल का अफसरों ने लिया जायजा :सेना के सहायक भर्ती अधिकारी सतीष कुमार बी और अपर कलेक्टर एसपी वैद्य ने सेना भर्ती रैली स्थल का जायजा लिया. इस दौरान टीम ने सुरक्षा व्यवस्था,ट्रैफिक, पेयजल,शौचालय, बिजली व्यवस्था,जेनरेटर, अभ्यर्थियों के रुकने की जगह, इंटरनेट,सीसीटीवी,बेरिकेड्स और मेडिकल व्यवस्था की जानकारी ली.


Fear Of Elephants In Baikunthpur बैकुंठपुर में हाथियों की दहशत से जन जीवन बेहाल, लोगों में मचा हड़कंप
Impact Of Congress Defeat In Chhattisgarh कबीरधाम के पांडातराई नगर पंचायत में कांग्रेस को झटका, अविश्वास प्रस्ताव में 1 वोट से गई कुर्सी
छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान मिचोंग का भयानक रूप, इन जिलों में मची तबाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details