छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भूपेश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 25 से घटकर 21 साल हुई महापौर का चुनाव लड़ने की उम्र - मंत्री मोहम्मद अकबर

कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है, जिसमें महापौर का चुनाव लड़ने की उम्र घटा दी गई है.

मंत्री मोहम्मद अकबर

By

Published : Oct 24, 2019, 10:40 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 11:02 PM IST

रायपुर :भूपेश कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. इसके तहत अब प्रदेश में मेयर का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से किया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश में महापौर का चुनाव लड़ने की उम्र 25 से घटाकर 21 साल कर दी गई है.

मोहम्मद अकबर, मंत्री, (छत्तीसगढ़ शासन)

कैबिनेट की बैठक के बाद ब्रीफ्रिंग के दौरान मंत्री मोहम्मद अकबर और शिव डहरिया ने इस बात की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, 'धान से जैव ईंधन एथेनॉल और कृषि उत्पादों से संबंधित उद्योगों को प्राथमिकता दी जाएगी.

राज्योत्सव में सोनिया गांधी होंगी शामिल

मंत्री ने बताया कि इस साल होने वाला राज्योत्सव तीन दिन का होगा. इसके साथ ही राज्योत्सव में कांग्रेस की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल होंगी.

पढ़ें: 'बस्तर और सरगुजा से साफ हुई बीजेपी, मोदी-शाह की जोड़ी को जनता ने नकारा'

कैबिनेट की बैठक के बाद नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि, 'नगरीय निकाय एक्ट के प्रस्ताव को कैबिनेट में अनुमोदन किया गया है, इसी के साथ ही प्रदेश में अब अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर का चुनाव होगा'. उन्होंने बताया कि, 'निकाय चुनाव के दौरान मतदान EVM के बजाए बैलेट पेपर के जरिए होगा'.

Last Updated : Oct 24, 2019, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details