रायपुर:शहर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक के साथ चार अज्ञात लोग मारपीट और गाली-गलौज करते दिख रहे हैं. यह वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने वीडियो के आधार पर अज्ञात लोगों की पहचान कर ली है.
तेलीबांधा में युवक के साथ मारपीट, वायरल वीडियो के आधार पर हुई कार्रवाई - रायपुर में मारपीट
रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के श्याम नगर के पास हुई मारपीट की एक घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक ने तेलीबांधा थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
वायरल वीडियो के आधार पर हुई कार्रवाई
मामले में पुलिस चार युवकों में से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और बाकी के तीन आरोपियों की तलाश जारी है. वहीं पीड़ित युवक के साथ मारपीट किस बात को लेकर हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
इसके साथ ही पुलिस ने मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं के तहत अपराध कायम कर लिया है. वायरल वीडियो तेलीबांधा थाना क्षेत्र के श्याम नगर के पास का होना बता रहे हैं.
Last Updated : Mar 13, 2020, 7:14 PM IST