छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी ने कहा- 'मेरा सामान लौटा दो'

आरंग जनपद के भानसोज ग्राम पंचायत में चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी वार्ड की जनता से अपने बांटे हुए सामान को वापस मांगने लगा.

after losing panchayat election candidate started demanding distributed good
चुनावी प्रलोभन का मामला

By

Published : Jan 29, 2020, 1:35 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 3:40 PM IST

रायपुरः पंचायत चुनाव के बाद आरंग जनपद के ग्राम पंचायत भानसोज में बुधवार को दिलचस्प नाजारा देखने को मिला है. यहां के पंच पद का चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी वार्ड की जनता से अपने बांटे हुए सामान को वापस मांगने लगा.

चुनावी प्रलोभन का मामला

पंच प्रत्याशी मनोहर देवांगन ने अपने वार्ड के मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए कई घरेलू सामान बांटा था, लेकिन हार के बाद बांटे गए सामान को वार्डवासियों से मांगने लगा. इसके बाद सभी वार्डवासियों ने बाजार में एक जगह ले जाकर सामान को फेंक दिया.

मतदाताओं को दिया था प्रलोभन

वार्ड में पंच पद के लिए एक ही परिवार से दो भाई खड़े थे. ग्रामीणों के मुताबिक दोनों की आपस में नहीं बनती है. यही वजह है कि दूसरे भाई मनोहर ने चुनाव जीतने के लिए मतदाताओं को सामान बांटकर प्रलोभन देने की कोशिश की थी, जिसमें बडी संख्या में साड़ी, मिक्सर ग्राइंडर, कुकर, कपड़े समेत कई सामान हैं.

आरोपी गांव से फरार

पंचायत चुनाव के नतीजे आने पर मनोहर को वार्ड के 114 वोट से कुल 8 वोट ही मिले और उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद आरोपी ने वार्ड के लोगों को धमकी देने लगा और बांटे गए सामान को वापस मांगने लगा. इस पर ग्रामीणों ने मामले की शिकायत आरंग थाने में की है. पुलिस ने आरोपी के घर से सामान जब्त किया है, लेकिन आरोपी गांव से फरार बताया जा रहा है.

Last Updated : Jan 29, 2020, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details