रायपुरःछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य बनने के 20 वर्षो के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार अब पेंशनरों (Pensioners) के लिये राज्य में सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेल की शाखा (Branch of Central Pension Processing Cell) खुल चुकी है. दरअसल, यह शाखा रायपुर स्टेट बैंक (Raipur State Bank) कचहरी परिसर (Court Complex) में शुरू की गई. इससे प्रदेश के पेंशनर्स काफी खुश हैं. वहीं, पेंशनरों के लिये अधिकृत नोडल बैंक भारतीय स्टेट बैंक (Authorized Nodal Bank State Bank of India) के कार्यप्रणाली में सेंट्रल पेंशन प्रॉसेसिंग सेल गोविंदपुरा भोपाल (Central Pension Processing Cell Govindpura Bhopal) में होने की वजह से पेंशनरों की समस्या का निदान होने में काफी देरी होती थी.
PMGSY के सब इंजीनियर और कर्मचारी को नक्सलियों ने किया अगवा !
पेंशनरों को होती थी परेशानी
बता दें कि आज भी अधिकतर प्रकरण लगभग 6 माह से लम्बित है. कुछ ऐसे प्रकरण भी हैं, जो 2 साल के बाद निराकृत हुए है. दोनों राज्यों के प्रत्येक माह सेवानिवृत्त होने वाले पेंशनर और दिवंगत होने वाले कर्मचारियों के उत्तराधिकारी फेमली पेशनरों के प्रकरण में ट्रेजरी से पेंशन पेमेंट आर्डर (पीपीओ) जारी होने के बाद अंतिम जांच कर प्रकरण सम्बंधित के पेंशन भुगतान करने वाले विभिन्न राष्ट्रीकृत बैंको सीपीपीसी भोपाल द्वारा भेजे जाने में बहुत अधिक विलम्ब से छत्तीसगढ़ राज्य के पेंशनर को परेशानी होती रही है.