छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में 2 महीने बाद रविवार को मिले एक हजार से कम कोरोना मरीज

By

Published : Jun 7, 2021, 7:43 AM IST

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण (corona infection in chhattisgarh) की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है. छत्तीसगढ़ में दो महीने बाद रविवार को 1000 से कम संक्रमित मिले. वहीं रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार पहुंच गया है.

corona infection in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण

रायपुर:छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज घट रहे हैं. प्रदेश में 25 मई तक हर दिन औसतन 3 हजार से ज्यादा केस आ रहे थे. वहीं 10 दिन में ही संक्रमण की संख्या 1000 के नीचे पहुंच गई है. प्रदेश में रविवार को 999 कोरोना संक्रमित मिले. छत्तीसगढ़ में दो महीने बाद 1000 से कम कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश का रिकवरी रेट भी 97 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है. वहीं पॉजिटिविटी दर 2.6 फीसदी पर पहुंच गया है. अच्छी बात यह है कि आज प्रदेश के सभी जिलों में 100 से कम संक्रमित मरीज मिले. वहीं सर्वाधिक 4-4 लोगों की मौत रायपुर और बलौदा बाजार में हुई है.

छत्तीसगढ़ में 2 महीने बाद रविवार को 1000 से कम कोरोना संक्रमित मिले

एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 23 हजार तक पहुंची

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम मिलने और लगातार मरीजों के ठीक होने से एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. प्रदेश में रविवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हजार 280 पर पहुंच गई. रविवार को 1,909 कोरोना संक्रमित ठीक हुए. छत्तीसगढ़ में 26 मई को एक्टिव मरीजों की संख्या 53,480 थी. 10 दिन में प्रदेश में 30 हजार एक्टिव मरीज कम हुए हैं. औसतन हर दिन 3 हजार मरीज ठीक होने के बाद घर लौट रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में 2 महीने बाद रविवार को 1000 से कम कोरोना संक्रमित मिले

छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन को लेकर भूपेश सरकार का प्रबंधन खराब: रमन सिंह


छत्तीसगढ़ में 18+ 7 लाख 99 हजार 832 को लग चुकी है वैक्सीन

छत्तीसगढ़ में तेजी से टीकाकरण (corona vaccination in chhattisgarh) किया जा रहा है. 18 से 44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए राज्य को अब तक 9 लाख 38 हजार 530 डोज मिल चुके हैं. इनमें से करीब 7 लाख 99 हजार 832 डोज का टीकाकरण किया जा चुका है. कोविन डैशबोर्ड डेटा के मुताबिक, 06 जून 2021 की सुबह 9 बजे की स्थिति में इस आयु वर्ग की कुल जनसंख्या में से 20.29% को पहली डोज दी जा चुकी थी. यह आंकड़ा इस आयु वर्ग में देश की कुल जनसंख्या को दिए गए पहली डोज के औसत 13.51% से अधिक है. इसी तरह इसी आयु वर्ग में कुल जनसंख्या के 3.85% लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. यह राष्ट्रीय औसत 3.29% के आसपास है.

ब्लैक फंगस और कोरोना जैसी घातक बीमारियां लोगों के दिमाग को कितना कर रही प्रभावित ?

प्रदेश में इस तरह कम हुए एक्टिव मरीज

दिनांक पॉजिटिव मिले मरीज ठीक हुए एक्टिव
29 मई 2437 5491 42914
30 मई 1655 4521 39261
31 मई 2163 5651 35741
1 जून 1886 4471 33127
2 जून 1792 3244 31635
3 जून 1619 3854 29378
4 जून 1460 3188 26977
5 जून 1356 2908 24895
6 जून 999 1909 23280

ABOUT THE AUTHOR

...view details