छत्तीसगढ़ में 2 महीने बाद रविवार को मिले एक हजार से कम कोरोना मरीज - छत्तीसगढ़ में 2 महीने बाद रविवार को 1000 से कम कोरोना संक्रमित मिले
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण (corona infection in chhattisgarh) की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है. छत्तीसगढ़ में दो महीने बाद रविवार को 1000 से कम संक्रमित मिले. वहीं रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार पहुंच गया है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण
By
Published : Jun 7, 2021, 7:43 AM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज घट रहे हैं. प्रदेश में 25 मई तक हर दिन औसतन 3 हजार से ज्यादा केस आ रहे थे. वहीं 10 दिन में ही संक्रमण की संख्या 1000 के नीचे पहुंच गई है. प्रदेश में रविवार को 999 कोरोना संक्रमित मिले. छत्तीसगढ़ में दो महीने बाद 1000 से कम कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश का रिकवरी रेट भी 97 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है. वहीं पॉजिटिविटी दर 2.6 फीसदी पर पहुंच गया है. अच्छी बात यह है कि आज प्रदेश के सभी जिलों में 100 से कम संक्रमित मरीज मिले. वहीं सर्वाधिक 4-4 लोगों की मौत रायपुर और बलौदा बाजार में हुई है.
छत्तीसगढ़ में 2 महीने बाद रविवार को 1000 से कम कोरोना संक्रमित मिले
एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 23 हजार तक पहुंची
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम मिलने और लगातार मरीजों के ठीक होने से एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. प्रदेश में रविवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हजार 280 पर पहुंच गई. रविवार को 1,909 कोरोना संक्रमित ठीक हुए. छत्तीसगढ़ में 26 मई को एक्टिव मरीजों की संख्या 53,480 थी. 10 दिन में प्रदेश में 30 हजार एक्टिव मरीज कम हुए हैं. औसतन हर दिन 3 हजार मरीज ठीक होने के बाद घर लौट रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में 2 महीने बाद रविवार को 1000 से कम कोरोना संक्रमित मिले
छत्तीसगढ़ में 18+ 7 लाख 99 हजार 832 को लग चुकी है वैक्सीन
छत्तीसगढ़ में तेजी से टीकाकरण (corona vaccination in chhattisgarh) किया जा रहा है. 18 से 44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए राज्य को अब तक 9 लाख 38 हजार 530 डोज मिल चुके हैं. इनमें से करीब 7 लाख 99 हजार 832 डोज का टीकाकरण किया जा चुका है. कोविन डैशबोर्ड डेटा के मुताबिक, 06 जून 2021 की सुबह 9 बजे की स्थिति में इस आयु वर्ग की कुल जनसंख्या में से 20.29% को पहली डोज दी जा चुकी थी. यह आंकड़ा इस आयु वर्ग में देश की कुल जनसंख्या को दिए गए पहली डोज के औसत 13.51% से अधिक है. इसी तरह इसी आयु वर्ग में कुल जनसंख्या के 3.85% लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. यह राष्ट्रीय औसत 3.29% के आसपास है.