रायपुर: पूरा देश कोरोनावायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण जिनकी भूमिका है वो हैं हमारे स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी और पुलिसकर्मी. जहां सभी लोग अपने-अपने घरों में रहकर इस वायरस से खुद को बचा रहे हैं. वहीं ये कोरोना योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी जान बचाने में लगे हैं.
रायपुर: कोरोना फाइटर्स के नाम सेना का सलाम, वायुसेना ने बरसाए फूल - कोरोना वॉरियर्स
सेना के तीनों अंगों के जवानों ने कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी है. रायपुर के एम्स अस्पताल और मेकाहारा में भी वायु सेना ने हेलीकॉप्टर के जरिए फूलों की बारिश कर कोरोना वॉरियर्स की हौसला अफजाई की.
लिहाजा, उनके इस बलिदान को देखते हुए सेना के तीनों अंगों के जवानों ने कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी और फूल बरसाए. इन योद्धाओं को सलामी देने के लिए थल, वायु और नौसेना ने अनोखा अंदाज अपनाया. वायुसेना ने पूरे देश में फ्लाई पास्ट करके अस्पतालों पर फूल बरसाए और स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों और पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की.
राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल और मेकाहारा में भी वायु सेना ने हेलीकॉप्टर के जरिए फूलों की बारिश की और इन वॉरियर्स को सम्मानित किया. बेशक इस अद्धभुद हौसला अफजाई से इन कोरोना वॉरियर्स का मनोबल काफी बढ़ेगा.