रायपुर: छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता कनक तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि, 'उन्हें महाधिवक्ता कनक तिवारी का इस्तीफा मिला है और उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया है.
कनक तिवारी का इस्तीफा मंजूर कनक तिवारी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दिया है. तिवारी के इस्तीफे को मंजूर करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि, 'जल्द ही उनकी जगह नई नियुक्ति कर ली जाएगी'.
हालांकि महाधिवक्ता कनक तिवारी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस्तीफा दिए जाने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि, 'मैं पूरी दृढ़ता के साथ कह रहा हूं कि मैंने इस्तीफा नहीं दिया है'.
कनक तिवारी की फेसबुक पोस्ट वहीं कनक तिवारी की पत्नी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए महाधिवक्ता के इस्तीफे से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि, 'न इस्तीफा दिया है और न ही देंगे'.
इससे पहले भी कनक तिवारी द्वारा इस्तीफा दिए जाने की खबरें आई थीं, जिनका उन्होंने फेसबुक पर खंडन किया था. हालांकि इस बार मामला थोड़ा उलझा हुआ नजर आ रहा है क्योंकि सीएम कह रहे हैं कि कनक तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है, जिसे उन्होंने मंजूर भी कर लिया है वहीं कनक तिवारी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस्तीफा दिए जाने की खबरों का खंडन कर दिया है.