रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना काल से बन्द चल रहे स्कूलों को 15 फरवरी से खोलने का फैसला लिया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल खोले जाने को लेकर कोरोना गाइडलाइन संबंधी आदेश भी जारी किए हैं. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक कोरोना बचाव के सभी नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य है. आदेश की कॉपी कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को भेजे गए हैं.
छत्तीसगढ़ में स्कूल खोले जाने के संबंध में जारी की गई एडवाइजरी - school open date in chhattisgarh
स्कूल खोले जाने के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य और केंद्र की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की कॉपी कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को भेजी है. जिसमें कोरोना गाइडलाइन के सभी नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं.
स्कूल ओपन
राज्य सरकार ने जिला शिक्षा अधिकारियों सहित सभी 11 विंग को पत्र जारी कर स्कूल खोलने का निर्देश दिया है. इस आदेश में सभी को कोरोना एडवाइजरी का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. आदेश में कहा गया है कि जिस स्कूल में ज्यादा संख्या में विद्यार्थी है, वहां दो शिफ्ट में स्कूल खोले जाएं. साथ ही इमरजेंसी होने पर आगे क्या कदम उठाना है, इसके लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी.