छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

chhattisgarh Job vacancy: छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षण अधिकारी की 366 पदों पर होगी भर्ती, आदेश जारी - प्रशिक्षण अधिकारी

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में बंपर भर्तियां निकाल रही है. आज रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग ने प्रशिक्षण अधिकारी के 366 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. 8 मई से कैंडिडेट व्यापम की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं.

Job vacancy in chhattisgarh
रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग में निकली भर्तियां

By

Published : May 5, 2023, 10:45 PM IST

Updated : May 6, 2023, 8:43 AM IST

रायपुर: बघेल सरकार ने प्रदेश में सरकारी नौकरियों की झड़ी लगा दी है. आज रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग ने प्रशिक्षण अधिकारी के 366 रिक्त पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल इन पदों के लिए भर्ती करेगा. पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 मई को सुबह 10 बजे शुरू कर दी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकारी भर्तियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिए थे. जिसके बाद कई विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरु हुई है.

इन पदों पर होगी भर्ती:विभाग इंफारमेंशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस के 01, इलेक्ट्रिशियन के 51, कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 86, कारपेंटर के 02, टर्नर के 06, ड्राइवर कम मैकेनिक के 06, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल के 01, फीटर के 48, मशीन मैन के 04, मशीन ग्राइंडर के 01, मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) के 01, मैकेनिक ट्रैक्टर के 02, मैकेनिक डीजल के 32, मैकेनिक मोटर व्हीकल के 05, मैकेनिक रेफ्रिजेरेशन एंड एयर कंडीशनर के 02, वर्कशॉप कैल्युलेशन एवं इंजीनियरिंग ड्रॉइंग के 72, वायरमैन के 02, वेल्डर के 30, शीट मेटल वर्कर के 01, सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस (अंग्रेजी) के 02, सिविंग टेक्रॉलाजी के 06, हॉस्पिटल हाउस कीपिंग के 02 और एम्लायबिलिटी स्किल के 03 सहित 366 पदों पर भर्ती करेगा.

यह भी पढ़ें: Balodabazar : फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर लगी नौकरी, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

व्यापम की वेबसाइट पर करें अप्लाई:विभाग की तरफ से निकाले गए पदों की जरूरी क्वालिफिकेशन, शैक्षणिक अनुभव, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम और पदों की संख्या जैसी जरूरी जानकारी http://vyapam.cgstate.gov.in पर अपलोड की गई है. भर्तियों के लिए परीक्षा की तारीख व्यापम जारी करेगा. कैंडिडेट एप्लिकेशन व्यापम की वेबसाइट पर 8 मई को सुबह 10 बजे से भरे जा सकते हैं.

Last Updated : May 6, 2023, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details