छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Admission Process Opens: नौवीं और ग्यारहवीं में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू, ओपन स्कूल परीक्षा फॉर्म भी ऑनलाइन - प्रवेश प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 9वीं और 11वीं में प्रवेश प्रक्रिया 16 जून से शुरू कर दी गई है. यह पूरा प्रासेस 31 जुलाई तक चलेगा. Admission Process Opens in schools

Admission Process Opens in schools
नौवीं और ग्यारहवीं में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू

By

Published : Jun 17, 2023, 8:38 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कक्षा नौवीं की प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से कक्षा आठवीं में विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं में प्रवेश दिया जाएगा जो लोग 31 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएंगे वे 16 अगस्त मंडल सचिव की अनुमति से प्रवेश ले सकते हैं.

ओपन स्कूल परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन :छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के अंतर्गत हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल में अवसर परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 30 जून तक आवेदन किया जा सकता है. देरी होने पर विलंब शुल्क के साथ 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है. ओपन स्कूल की परीक्षा सितंबर में आयोजित कराई जाएगी. इस परीक्षा में असफल होने वाले विद्यार्थियों को आगे भी मौके मिलते हैं.

Chhattisgarh Teacher Recruitment Exam: अतिथि शिक्षकों को मिलेंगे बोनस अंक, इस तारीख तक जमा करना होगा सर्टिफिकेट
Chhattisgarh Berojgari Bhatta 2023: चुनावी साल में बघेल सरकार का बेरोजगारी भत्ता वाला दांव, रोजगार कार्यालयों में उमड़ी भीड़
Placement Camp Raipur Today: इन सर्टिफिकेट्स के साथ पहुंचिए लाइवलीहुड कॉलेज जोरा, सैलरी के साथ एलाउंस भी



शासकीय बालक खेल परिसर गोगांव में भर्ती प्रक्रिया शुरू :शासकीय बालक खेल परिसर को गोगांव में शैक्षणिक वर्ष 2023 में प्रवेश के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है वहीं 28 जून तक विद्यार्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश पंजीयन फॉर्म बालक खेल परिसर छात्रावास शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोगांव बाजार चौक रायपुर में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के बीच में कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details