Administrative Surgery In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में IAS और IPS ऑफिसर्स का ट्रांसफर, बिलासपुर और रायगढ़ को मिले नए कलेक्टर, इन जिलों के एसपी बदले - कमांडेंट जितेंद्र शुक्ला
Administrative Surgery In Chhattisgarh चुनावी सीजन में छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी हुई है. यहां बिलासपुर और रायगढ़ में नए कलेक्टर को नियुक्त किया गया है. अवनीश शरण को बिलासपुर का कलेक्टर बनाया गया है. जबकि कार्तिकेय गोयल को रायगढ़ के कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है. कई आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद यह नियुक्ति हुई है. New Collectors Appointed In Bilaspur And Raigarh
रायपुर: छत्तीसगढ़ में अहम प्रशासनिक सर्जरी की खबर है. छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से दो आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसके साथ ही एक आईएएस अधिकारी को एक्स्ट्रा चार्ज देने की खबर सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन की ओर से शुक्रवार शाम को आदेश जारी किया गया. इस आदेश के तहत के अवनीश शरण को बिलासपुर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है. जबकि कार्तिकेय गोयल को रायगढ़ का कलेक्टर बनाया गया है. IAS अधिकारी इफ्फत आरा को खाद्य नागरिक आपूर्ति सहित दूसरे अन्य विभागों का चार्ज दिया गया है. यह सारी प्रशासनिक सर्जरी चुनाव आयोग के निर्देश पर हुई है.
ट्रांसफर की लिस्ट
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया ऑर्डर: तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले से जुड़ा आदेश सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉक्टर कमलप्रीत सिंह ने यह ऑर्डर जारी किया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ गृह विभाग की ओर से आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला हुआ है.
अवनीश शरण और कार्तिकेय गोयल के बारे में जानिए: 2009 बैच के आईएएस अवनीश कुमार शरण को कलेक्टर बिलासपुर बनाया गया है. इसके पहले अवनीश कुमार शरण संचालक, तकनीकी शिक्षा और रोजगार एवं प्रशिक्षण का विभाग संभाल रहे थे. इसके अलावा उन्हें राज्य कौशल विभाग प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. वही 2010 बैच के आईएएस कार्तिकेय गोयल को रायगढ़ कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके पहले कार्तिकेय गोयल पंचायत विभाग के संचालक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. 2012 बैच की आईएएस इफ्फत आरा को प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा का दायित्व सौंपा गया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का दायित्व बी उन्हें सौंपा गया है. अब इफ्फत आरा नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रबंध संचालक और मार्कफेड के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगी
आईपीएस अधिकारियों का भी हुआ ट्रांसफर (Transfer of IPS officers in Chhattisgarh): छत्तीसगढ़ के गृह विभाग के आदेश में कहा गया है कि 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी राम गोपाल गर्ग, जो उप महानिरीक्षक (रायगढ़-शक्ति-जशपुर जिले) के पद पर तैनात थे. उन्हें दुर्ग के एसपी के रूप में तैनात किया गया है. छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) की 16वीं बटालियन के कमांडेंट जितेंद्र शुक्ला को कोरबा का एसपी बनाया गया है. जबकि सीएएफ की 19वीं बटालियन के कमांडेंट मोहित गर्ग को राजनांदगांव का एसपी नियुक्त किया गया है. जांजगीर चांपा की एएसपी अर्चना झा को बिलासपुर का एएसपी बनाया गया है. अभिषेक कुमार झा, जो महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज के कार्यालय में एएसपी थे. वह अब दुर्ग में एएसपी होंगे.
आपको बता दें कि बुधवार को देर शाम चुनाव आयोग ने बिलासपुर और रायगढ़ के कलेक्टर को चुनावी शिकायत के बाद हटा दिया था. इसके साथ ही तीन आईपीएस अधिकारियों पर भी ट्रांसफर की गाज गिरी थी. बिलासपुर के कलेक्टर संजीव झा और रायगढ़ के कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा का तबादला किया गया था. इसके अलावा दुर्ग के एसपी शलभ सिन्हा, कोरबा के एसपी उदय किरण और राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा का भी ट्रांसफर किया गया था. इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य सरकार से तीन तीन अधिकारियों के नाम का पैनल मांगा था. जिसके बाद आज यह तबादला आदेश जारी हुआ है.