छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से पेट्रोल चोरी होने का वीडियो वायरल - petrol theft in Raipur railway

राजधानी की रेलवे पार्किंग से पेट्रोल चोरी करने के वायरल वीडियो पर प्रशासन नें संज्ञान लिया है. पुलिस वीडियो की जांच की जा रही है.

रायपुर के कथित वायरल वीडियो पर प्रशासन ले रहा संज्ञान
रायपुर के कथित वायरल वीडियो पर प्रशासन ले रहा संज्ञान

By

Published : Feb 6, 2020, 4:58 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 9:22 PM IST

रायपुर: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर राजधानी के रेलवे स्टेशन के पार्किंग का कथित वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति गाड़ी से पेट्रोल निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. साथ ही इसमें आसपास खड़े लोगों को वीडियो में यह कहते सुना जा सकता है कि यह रायपुर का रेलवे स्टेशन है जहां पर पार्किंग में पेट्रोल चोरी होती है. मामले पर प्रशासन ने संज्ञान लिया है.

रायपुर के कथित वायरल वीडियो पर प्रशासन ले रहा संज्ञान

पढ़ें: स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर डेंटल कॉलेज के छात्रों ने किया प्रदर्शन

इस सिलसिले में SDM विपिन वैष्णव ने बताया कि अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं और यह पहली घटना है, साथ ही इस तरह की घटना की पहली शिकायत है. SDM ने बताया कि, पार्किंग एरिया चारों तरफ से घिरा हुआ है और वहां बाहर से कोई नहीं आ सकता है, लिहजा पूरी घटना की जिम्मेदारी पार्किंग कांट्रेक्टर की होती है, ऐसे में इस सिलसिले में कांट्रेक्टर की भूमिका की जांच की जा रही है.

SDM ने भरोसा जताया है कि ऐसी कोई भी घटना दोबारा नहीं होगी. साथ ही मामले के आरोपी जांच के गिरफ्त में होंगे. फिलहाल अब तक किसी का नाम सामने नहीं आया है. वहीं पार्किंग कांट्रेक्टर का कहना है कि उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि तुरंत वीडियो बना लिया और वायरल भी कर दिया गया.

Last Updated : Feb 6, 2020, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details