छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सख्त - Police is following Corona rules in Raipur

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन को बहुत सी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है.

Administration strict regarding Corona Guideline
कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सख्त

By

Published : Apr 7, 2021, 8:54 AM IST

रायपुरः राजधानी में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने कोरोना की गाइडलाइन्स को सख्त रखा है, ताकि लोग इनका पालन करके संक्रमण से बच सकें.

कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सख्त

रायपुर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम सड़क पर उतरकर दुकानों को बंद कराई. इस दौरान कलेक्टर एस भारतीदासन, एएसपी, सीएसपी सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे. कलेक्टर एस भारतीदासन ने कहा कि रायपुर में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह है. इसे देखते हुए कोरोना गाइडलाइन्स का पालन कराया जा रहा है.

कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त

कोरोना को नियंत्रण में लाने के लिए 2 दिन पहले 6 बजे से मार्केट और 8 बजे होटलों को बंद करने का आदेश निकाला गया था. अब वही पुलिस लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

कोरोना पर सीएम की हाई लेवल मीटिंग, आज समाज प्रमुखों से करेंगे चर्चा

पुलिस की कार्रवाई

कलेक्टर ने कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन जो सड़क पर काम कर रहे थे, उसका हम जायजा ले रहे हैं. एक दो दुकानों पर कार्रवाई भी हुई है. लगातार कार्रवाई चलती रहेगी. इंसिडेंट कमांडर, जोन कमिश्नर और थाना प्रभारी को भी निर्देशित किया गया है, कि अपने क्षेत्र में एक बार पेट्रोलिंग कराएं. डीजीपी ने मंगलवार को ही सभी पुलिस अधीक्षकों को कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details