छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: बेवजह सड़क पर घूमने वालों पर सख्ती दिखा रहा प्रशासन - रायपुर में लॉकडाउन

प्रदेश में रोजाना 3000 से ज्यादा कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है.राजधानी रायपुर में भी 21 तारीख को रात 12 बजे से टोटल लॉकडाउन लगाया गया है, जो 28 सितंबर तक प्रभावी रहेगा.

lockdown in raipur
रायपुर में लॉकडाउन

By

Published : Sep 22, 2020, 2:52 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार लगातार लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश सरकार ने जिले में लोगों को बेवजह घर से बाहर न निकलने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात लोगों से कही है. ताकि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके.


प्रदेश में रोजाना 3000 से ज्यादा कोरोना के केसे सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है.राजधानी रायपुर में भी 21 तारीख को रात 12 बजे से टोटल लॉकडाउन लगाया गया है, जो 28 सितंबर तक प्रभावी रहेगा. लॉकडाउन के कारण राजधानी में आज सन्नाटा पसरा रहा. वहीं सड़कों पर पुलिस मुस्तेद है. इस दौरान हर आने-जाने वालों से घर से निकलने का कारण पूछा जा रहा है और बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.

जगह-जगह पर तैनात स्वच्छता दीदी
रायपुर के मोहबा बाजार चौक पर खड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर लोगों को मेडिकल इमजेंसी में ही घर से निकलने की परमिशन दी गई है. वहीं निगम प्रशासन की ओर से बिना मास्क के निकल रहे लोगों पर कार्रवाई के लिए जगह-जगह पर स्वच्छ्ता दीदियों को तानात किया गया है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को प्रदेश में 1 हजार 998 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 88 हजार 181 पर पहुंच गई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 37 हजार 927 है. रविवार को 13 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 690 मरीजों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना के केस

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 हजार 083 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1 हजार 53 लोगों की मौतें हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 55 लाख 62 हजार 664 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 44 लाख 97 हजार 868 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

नए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 9 लाख 75 हजार 861 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 88 हजार 935 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 12,28,642
आंध्र प्रदेश 6,25,514
तमिलनाडु 5,41,993
कर्नाटक 5,19,537
उत्तर प्रदेश 3,54,275

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 32,671
तमिलनाडु 8,811
कर्नाटक 8,032

ABOUT THE AUTHOR

...view details