रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार लगातार लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश सरकार ने जिले में लोगों को बेवजह घर से बाहर न निकलने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात लोगों से कही है. ताकि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके.
प्रदेश में रोजाना 3000 से ज्यादा कोरोना के केसे सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है.राजधानी रायपुर में भी 21 तारीख को रात 12 बजे से टोटल लॉकडाउन लगाया गया है, जो 28 सितंबर तक प्रभावी रहेगा. लॉकडाउन के कारण राजधानी में आज सन्नाटा पसरा रहा. वहीं सड़कों पर पुलिस मुस्तेद है. इस दौरान हर आने-जाने वालों से घर से निकलने का कारण पूछा जा रहा है और बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.
जगह-जगह पर तैनात स्वच्छता दीदी
रायपुर के मोहबा बाजार चौक पर खड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर लोगों को मेडिकल इमजेंसी में ही घर से निकलने की परमिशन दी गई है. वहीं निगम प्रशासन की ओर से बिना मास्क के निकल रहे लोगों पर कार्रवाई के लिए जगह-जगह पर स्वच्छ्ता दीदियों को तानात किया गया है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को प्रदेश में 1 हजार 998 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 88 हजार 181 पर पहुंच गई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 37 हजार 927 है. रविवार को 13 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 690 मरीजों की मौत हो चुकी है.