छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः नेशनल हाई-वे 53 से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण - raipur police

नेशनल हाई-वे पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटा दिया है. जो लोग वहां रह रहे थे उनको एनएचएआई पहले ही मुआवजा दे चुका है, लेकिन इसके बाद भी लोग वहां अवैध रूप से निर्माण कर रखा था. जिसे प्रशासन की टीम ने हटा दिया है.

administration removed illegal encroachment
नेशनल हाईवे के किनारे से हटाया गया अवैध निर्माण

By

Published : Jan 21, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 6:41 PM IST

रायपुरःहसौद में नेशनल हाई-वे 53 पर अथॉरिटी ने प्रशासन की मदद से मेन रोड के दोनों तरफ से 30 मीटर की दूरी में हुए अतिक्रमण को हटाया है. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रही. मंदिर हसौद में जिन अतिक्रमणों को हटाया गया है उनको पहले से ही एनएचएआई ने मुआवजा दिया था. बावजूद इसके लोगों ने अवैध निर्माण कर लिया था. जिसे प्रशासन ने अब हटा दिया है

नेशनल हाईवे के किनारे से हटाया गया अवैध निर्माण

अवैध अतिक्रमण को हटाया गया

कार्रवाई के दौरान आरंग एसडीएम विनायक शर्मा भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि नेशनल हाई-वे की जमीन पर लोगों ने पिछले कई वर्षों से अतिक्रमण कर रखा था. जहां अवैध रूप से दुकानों का संचालन किया जा रहा था. वहीं अब नोटिस देकर अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है. एसडीएम ने बताया कि जो लोग वहां रह रहे थे उनको पहल ही मुआवजा दिया जा चुका है. जिसके बाद भी लोग अवैध रूप से संचालन कर रहे थे.

पढ़ें-बालोद : बीजेपी कार्यालय के अवैध निर्माण पर AAP ने लगाया आरोप

50 अवैध दुकानों को हटाया गया

एसडीएम विनायक शर्मा ने बताया कि 50 अवैध दुकानों को हटाया गया है. उन्होंने यह भी कह कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. वहीं अतिक्रमण के दौरान एसडीएम समेत तमाम विभाग के अधिकारी और तहसीलदार नारायण चन्द्राकर, एनएचएआई के अधिकारी अपने बल के साथ मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 21, 2021, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details