रायपुरःहसौद में नेशनल हाई-वे 53 पर अथॉरिटी ने प्रशासन की मदद से मेन रोड के दोनों तरफ से 30 मीटर की दूरी में हुए अतिक्रमण को हटाया है. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रही. मंदिर हसौद में जिन अतिक्रमणों को हटाया गया है उनको पहले से ही एनएचएआई ने मुआवजा दिया था. बावजूद इसके लोगों ने अवैध निर्माण कर लिया था. जिसे प्रशासन ने अब हटा दिया है
अवैध अतिक्रमण को हटाया गया
कार्रवाई के दौरान आरंग एसडीएम विनायक शर्मा भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि नेशनल हाई-वे की जमीन पर लोगों ने पिछले कई वर्षों से अतिक्रमण कर रखा था. जहां अवैध रूप से दुकानों का संचालन किया जा रहा था. वहीं अब नोटिस देकर अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है. एसडीएम ने बताया कि जो लोग वहां रह रहे थे उनको पहल ही मुआवजा दिया जा चुका है. जिसके बाद भी लोग अवैध रूप से संचालन कर रहे थे.