रायपुर:15 अक्टूबर शुक्रवार को विजयादशमी के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों में हर्ष उल्लास के साथ रावण पुतला दहन किया जाना है. शहर के प्रमुख दशहरा मैदान डब्ल्यू आरएस कॉलोनी, बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर, रावन भाटा मैदान, चौबे कॉलोनी, रोहणीपुरम एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर रावण पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके मद्देनजर दशहरा मैदान में सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए यातायात के 400 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी और 10 क्रेन पेट्रोलिंग को तैनात की गई है.
दरअसल रावण दहन कार्यक्रम में शहर और देहात के विभिन्न स्थानों से काफी संख्या में लोगों का आगमन होता है जो दो पहिया, चार पहिया एवं पैदल आते हैं. दर्शकों के आवागमन के दौरान सुगम यातायात एवं वाहनों के सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार व्यवस्था बनाया गया है.
डब्ल्यू आरएस कॉलोनी दशहरा मैदान
डब्ल्यू आर एस कॉलोनी दशहरा मैदान आने वाले दर्शक खमतराई ओवर ब्रिज के नीचे से होकर डब्ल्यू आरएस कॉलोनी के अंदर गलियों में एवं दुर्गा पंडाल के पास मैदान में और केंद्रीय स्कूल मैदान में अपना वाहन पार्क कर पैदल दशहरा मैदान प्रवेश करेंगे.