रायपुर: कोरोना वायरस देश में पैर पसार रहा है. प्रदेश में लॉकडाउन है. ऐसे में दूसरे राज्यों से काम करने आए और रोज की कमाई पर निर्भर लोगों के सामने बड़ा संकट मंडरा रहा है. प्रशासन लगातार ऐसे परिवारों की मदद कर रहा है. जिनके पास खाने की कमी है. इसके लिए राज्य सरकार ने अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. वॉर रूम बनाकर इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करने वाले जरूरतमंदों की मदद की जा रही है.
मल्टीलेवल पार्किंग की तीसरी मंजिल पर बनाये गए वॉर रूम से हेल्पलाइन नंबर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. सीसीटीवी के माध्यम से सड़कों और गलियों में भी निगरानी की जा रही है. जिन भी जगहों से कॉल जाते हैं तो उन जगहों पर टीम भेजकर सर्वे किया जा रहा है.