छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में वॉर रूम के जरिए प्रशासन पहुंचा रहा जरूरतमंदों तक मदद

राजधानी में लोगों की हर संभव मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. लोगों को इसके जरिए खाना पहुंचाया जा रहा है. मल्टीलेवल पार्किंग की तीसरी मंजिल पर वॉर रूम बनाया गया है.

Administration reached out to the needy through war room
वॉर रूम के जरिए प्रशासन पहुंचा रहा जरूरतमंदों तक मदद

By

Published : Apr 16, 2020, 9:04 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 9:22 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस देश में पैर पसार रहा है. प्रदेश में लॉकडाउन है. ऐसे में दूसरे राज्यों से काम करने आए और रोज की कमाई पर निर्भर लोगों के सामने बड़ा संकट मंडरा रहा है. प्रशासन लगातार ऐसे परिवारों की मदद कर रहा है. जिनके पास खाने की कमी है. इसके लिए राज्य सरकार ने अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. वॉर रूम बनाकर इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करने वाले जरूरतमंदों की मदद की जा रही है.

वॉर रूम के जरिए प्रशासन पहुंचा रहा जरूरतमंदों तक मदद

मल्टीलेवल पार्किंग की तीसरी मंजिल पर बनाये गए वॉर रूम से हेल्पलाइन नंबर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. सीसीटीवी के माध्यम से सड़कों और गलियों में भी निगरानी की जा रही है. जिन भी जगहों से कॉल जाते हैं तो उन जगहों पर टीम भेजकर सर्वे किया जा रहा है.

इन हेल्पलाइन नंबर से पहुंच रही मदद

  • कोरोना हेल्पलाइन नंबर - 104
  • भोजन हेल्पलाइन नंबर - 405574
  • श्रमिक हेल्पलाइन नंबर - 2445785
  • अपातकाल डायल - 100

श्रमिक हेल्पलाइन नंबर के जरिए अब तक 18 हजार लोगों को राशन दिया गया है. जिसकी लागत करीब 96 हजार रूपए है. करीब 12 हजार लोगों को फूड पैकेट दिए गए हैं. नगर निगम रोज करीब 20 हजार लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहा है. साथ ही कई अधिकारियों ने अपने नंबर जारी किए हैं.

Last Updated : Apr 16, 2020, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details