रायपुर :धमतरी में रेत माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद रायपुर जिले में भी प्रशासन ने रेत माफिया पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. आरंग क्षेत्र के रेतघाटों पर शनिवार रात राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और खनिज विभाग ने संयुक्त टीम बनाकर दबिश दी. संयुक्त टीम ने कार्रवाई के दौरान 32 हाइवा और 4 रेत निकालने वाली चैन माउंटिंग मशीन को जब्त की है.
आरंग एसडीएम विनायक शर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग,खनिज विभाग और आरंग पुलिस ने संयुक्त रूप से 3 टीम बनाकर देर रात चिखली,हरदीडीह,समोदा,पारागांव और गौरभाट में छापेमारी की. इस दौरान मौके से रेत परिवहन वाली गाड़ी और खनन करने वाली मशीन को जब्त किया गया है. जब्त हाइवा में कुछ ऐसे भी हैं, जो रेत लोड कर सड़क किनारे खड़े थे.
आगे की कार्रवाई रायपुर खनिज विभाग को सौंपा गया
टीम के कार्रवाई के दौरान कुछ हाइवा गाड़ी के चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग निकले, जिन्हें सीज कर लिया गया है. जब्त हुए वाहनों को आरंग थाना लाया गया है, जहां से आगे की कार्रवाई रायपुर खनिज विभाग को सौंप दिया गया है. बता दें कि राज्य में 15 जून से रेतघाट के संचालन पर प्रतिबंध लग गया है, जिसके बाद भी रेत माफिया रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे हुए थे. आरंग एसडीएम ने आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहने की बात कही है.
पढ़ें:-धमतरी: रेत माफिया की गुंडागर्दी, जिला पंचायत सदस्य को बंधक बनाकर पीटा
बता दें कि, धमतरी में 18 जून को ग्रामीणों की शिकायत पर जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव अपने साथियों के साथ जोरातराई, राजपुर और ढाभा रेत खदान पहुंचे थे, जहां उन्हें रेत माफिया और उनके गुंडों ने बंधक बनाकर उनपर लाठी डंडों और रॉड से जानलेवा हमला किया था, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद मामले ने तूल पकड़ाना शुरू किया, जिसके बाद भाजपा ने रैली निकालकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.