छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आरंग में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हरकत में आया प्रशासन - raipur corona update news

आरंग में बुधवार को 9 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है.

chalani action
चालानी कार्रवाई

By

Published : Jul 25, 2020, 9:57 AM IST

रायपुर : आरंग में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई और FIR दर्ज की जा रही है.आरंग में बुधवार को 9 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

प्रशासनिक कार्रवाई

आरंग एसडीएम विनायक शर्मा के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस विभाग और आरंग नगर पालिका की संयुक्त टीम ने प्रमुख स्थानों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की. टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला. इसके साथ ही लोगों को शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की हिदायत भी दी जा रही है.

प्रशासनिक टीम ने काटा चालान

पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने नेताजी चौक, बस स्टैंड, सदर बाजार, इंदिरा चौक, कॉलेज चौक पर बिना मास्क लगाए बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की, साथ ही दुकानदारों का भी चालान काटा. प्रशासन ने 64 लोगों से कुल 7200 रुपए का जुर्माना वसूला. जिसमें बिना मास्क वाले 62 व्यक्तियों से 6200 और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले 2 दुकानदारों पर 1000 रुपए का जुर्माना वसूला गया. इस कार्रवाई में आरंग एसडीएम विनायक शर्मा के अलावा तहसीलदार नरेंद्र बंजारा, थाना प्रभारी लेखधर दीवान, राजस्व विभाग ,पुलिस विभाग, नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे.

निर्धारित समय के बाद दुकान खुली रखने की शिकायत

बता दें कि आरंग में प्रशासन ने दुकानों और प्रतिष्ठानों को शाम 7 बजे तक ही खोलने का आदेश जारी किया है, लेकिन यहां दुकानदार रात 9 बजे तक अपनी दुकानें खुली रखते हैं. वहीं जब पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी आती है, तब दुकानें बंद करते हैं.

पढ़ें:-जांजगीर-चांपा: डभरा नगर पंचायत में भी लगा लॉकडाउन का 'ताला', सिर्फ ये दुकानें रहेंगी खुली

नियमों के उल्लंघन पर दर्ज होगी एफआईआर

आरंग एसडीएम विनायक शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद भी लोग जागरूकता का परिचय नहीं दे रहे हैं और नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. आज यहां के दुकानदारों और लोगों पर सिर्फ 100 रुपए की चालानी कार्रवाई के साथ समझाइश दी गई है. इसके बाद भी नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details