Adipurush Movie Review: कैसी है फिल्म आदिपुरुष, जानिए रायपुरियंस की राय - सैफ अली खान रावण
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष रिलीज हो गई. इस फिल्म को दुनियाभर के कुल 6 हजार स्क्रीन में रिलीज किया गया है, जिसमें 4000 स्क्रीन भारत में हैं. Adipurush film has been released
फिल्म आदिपुरुष रिलीज
By
Published : Jun 16, 2023, 7:52 PM IST
|
Updated : Jun 17, 2023, 12:12 AM IST
फिल्म आदिपुरुष पर रायपुररियंस का रिएक्शन
रायपुर: शुक्रवार को भगवान राम की कथा रामायण पर आधारित फिल्म "आदिपुरुष" रिलीज कर दी गई है. इस फिल्म को ओम राउत द्वारा निर्देशित किया गया है. इस फिल्म की लागत 600 करोड़ बताई गई है. इस फिल्म में साउथ के साथ ही बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार्स को कास्ट किया गया है. जिसके चलते यह बिग स्टारर मूवी अपने आप में खास हो जाती है. यह फिल्म कैसी है. इस पर रायपुर के दर्शकों से ईटीवी भारत की टीम ने बात की है.
जानिए दर्शकों की राय : मूवी हॉल से बाहर आए दर्शकों से बातचीत करने पर पता चला कि कुछ दर्शकों को यह फिल्म पैसा वसूल लगी, तो किसी को ग्राफिक्स बहुत पसंद आई. किसी को कृति सेनन की एक्टिंग अच्छी लगी, तो कुछ दर्शकों को एक्शन में कमी नजर आई. किसी का कहना था कि रावण को हनुमान से ज्यादा पावरफुल दिखाया गया और हनुमान के सीन काफी कम हैं. वहीं हनुमान जी को कम पावरफुल भी बताया गया है. कुछ लोगों को यह रामायण आधुनिकता से भरी हुई लगी, जिसमें ग्राफिक्स का कूट कूट कर इस्तेमाल किया गया
कॉस्ट्यूम और स्टोरी को लेकर नाराजगी: कुछ लोगों का कहना था कि, मां सीता को थोड़ा ज्यादा मॉर्डन दिखाया गया है. रामानंद सागर की रामाणय में, दीपिका चिखलिया ने सीता का रोल प्ले किया था. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. लेकिन इस फिल्म में कृति सेनन सीता मां के किरदार में जच नहीं रही है. कुछ लोगों को सैफ अली खान का रावण का अवतार चंगेज खान की तरह लग रहा था. टीवी सीरियल में दिखाए गए रामायण में श्रीराम गेरुआ वस्त्र पहने हुए थे, वैसा उन्हें इस फिल्म के श्री रामचंद्र को देखकर महसूस नहीं हुआ. एक महिला ने बताया कि "उनके 5 बच्चे मूवी हॉल में सो गए थे. वहीं कुछ को ग्राफिक्स एवरेज लगा, एक्शन की कमी नजर आई. किसी को मूवी की स्टोरी कुछ खास पसंद नहीं आई"
मूवी हॉल में एक सीट हनुमान जी के नाम पर रखा गया रिजर्व: इसके अतिरिक्त हर सिनेमाघर और मूवी हॉल में पहली लाइन की पहली सीट भगवान हनुमान जी के नाम पर रिजर्व रख दी गई थी. उसी में भगवान हनुमान जी की फोटो लगाकर लाल कपड़े बिछाए गए थे. क्योंकि मेकर्स ने पहले ही यह घोषित कर दिया था कि हर मूवी हॉल में एक सीट हनुमान जी के नाम पर रिजर्व की जाए. पीवीआर के सिनेमा हेड रोहित शर्मा का कहना है कि "बजरंगबली के नाम से रिजर्व की गई सीट के आजू बाजू वाली सीट में कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया गया है. निर्धारित चार्ज ही लोगों से लिया गया है.
फिल्म आदिपुरुष के स्टारकास्ट: इस फिल्म में कृति सेनन मां सीता का रोल निभा रही हैं, तो सैफ अली खान रावण के किरदार में हैं. वहीं साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास भगवान राम के मुख्य किरदार में हैं. इस फिल्म को टी सीरीज के प्रोडक्शन हाउस में बनाया गया है. राजधानी रायपुर में भी अन्य शहरों की तरह फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग फिल्म रिलीज के 5 दिन पहले से ही की जा रही थी.