Adipurush controversy : फिल्म आदिपुरुष को लेकर धरमलाल कौशिक का सीएम भूपेश बघेल को जवाब - अमित शाह से फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की मांग
Adipurush controversy सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र से फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने ट्वीट के माध्यम से गृहमंत्री अमित शाह से निवेदन किया, जिस पर बीजेपी नेता धऱमलाल कौशिक ने प्रतिक्रिया दी है.
आदिपुरुष पर धरमलाल का सीएम भूपेश को जवाब
By
Published : Jun 22, 2023, 7:59 PM IST
रायपुर :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर बीजेपी के नेताओं ने अमित शाह का भव्य स्वागत किया. वहीं दूसरी तरफ सीएम भूपेश बघेल ने अमित शाह के नाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर संदेश लिखा. इसमें फिल्म आदिपुरुष को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने अमित शाह से निवेदन किया.
अमित शाह से फिल्म आदिपुरुष बैन करने की मांग : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अमित शाह से फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की मांग की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर लिखा "केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्रीराम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत है. साथ ही विनम्र निवेदन करता हूं कि आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें.जय सिया राम."
धरमलाल कौशिक ने ट्वीट पर दिया जवाब : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पलटवार किया. धरमलाल कौशिक ने कहा कि "आज बहुत अच्छा अवसर था मुख्यमंत्री का केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात करने का. एयरपोर्ट आते और केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत करते. फिल्म को बैन करने की बात अपने मुंह से बोलते. तो शायद मुझे बहुत अच्छा लगता. लेकिन वो चूक गए हैं. अगर वह एयरपोर्ट आ जाते तो बहुत अच्छी बात होती. अब ट्वीट पर कह रहे हैं तो उसे पहुंचाने वाला कौन है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एयरपोर्ट पर आकर सीधे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से यह बात बोल सकते थे और इसका जवाब भी केंद्रीय गृह मंत्री बड़ी आसानी से उन्हें दे देते."
फिल्म आदिपुरुष बैन नहीं करने पर फिर आई सीएम भूपेश की प्रतिक्रिया : सीएम भूपेश बघेल ने आदिपुरुष को बैन नहीं करने पर फिर से अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम भूपेश ने कहा कि ''हम सबको यह खेद रहेगा कि केंद्रीय गृहमंत्री जी प्रभु श्री राम के ननिहाल आए औरआदिपुरुषपर बैन की घोषणा किए बिना चले गए. कुछ चीजें राजनीति से ऊपर होती हैं. हम सब छत्तीसगढ़वासियों की यह मांग राजनीतिक नहीं है. यह हमारे आराध्य की छवि पर हुए प्रहार का सवाल है, जिससे हम सभी राम भक्तों को आघात पहुंचा है.''
फिल्म आदिपुरुष को लेकर राजनीति तेज :छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आदिपुरुष फिल्म को राम की छवि बिगाड़ने वाला बताया है. सीएम भूपेश बघेल ने फिल्म के डायलॉग्स को बजरंग दल की भाषा के जैसा ही बताया है. साथ ही साथ जब केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ में फिल्म बैन करने की बात की तो सीएम भूपेश ने उल्टा पूरे भारत में इसे बंद कराने का तीर केंद्र की तरफ छोड़ दिया है. अब देखना ये है कि फिल्म को लेकर केंद्र की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है.