Adipurush Controversy: आदिपुरुष के डायलाॅग राइटर मनोज मुंतशिर हनुमान जी को भगवान ही नहीं मानते: सीएम बघेल - केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
Adipurush Controversy फिल्म आदिपुरुष को लेकर जहां एक ओर पब्लिक का तीखा रिएक्शन देखने को मिल रहा है, वहीं इस मामले में जमकर पाॅलिटिक्स भी हो रही है. एमसीबी में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फिल्म का विरोध किया तो बुधवार को सीएम बघेल ने इसका ठीकरा केंद्र की भाजपा सरकार पर ही फोड़ दिया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
By
Published : Jun 21, 2023, 9:02 PM IST
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को अमरकंटक रवाना होने से पहले रायपुर हेलीपैड पर मीडिया से मुखातिब हुए. फिल्म आदिपुरुष को छत्तीसगढ़ में बैन करने की केंद्रीय मंत्रियों की मांग पर उल्टे उन्हें ही सलाह दे डाली. सेंसर बोर्ड के बहाने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया. आतंकवाद के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की जुबान फिसलने को लेकर भी सीएम बघेल ने चुटकी ली.
आदिपुरुष के डायलाॅग राइटर खुद को बीजेपी का बता रहे:फिल्म आदिपुरुष को कई केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ में बैन करने की मांग कर रहे हैं. वहीं राइटर मनोज मुंतशिर ने भी गैर भाजपा राज्य में फिल्म के विरोध का दावा किया है. इस पर सीएम बघेल ने कहा कि "मनोज शुक्ला कहते हैं हनुमान भगवान नहीं हैं. वो कहते हैं गैर भाजपा शासित मुख्यमंत्री आरोप लगा रहे हैं. इसका मतलब खुद वो अपने आपको बीजेपी का बता रहे हैं. ठीक कह रहे हैं कि बीजेपी के लोग बयान नहीं दे रहे, विरोध नहीं कर रहे हैं, प्रदर्शन नहीं कर रहे."
आदिपुरुष पर सलाह देने वाले अपने राज्य में क्यों नहीं लगाते बैन:सीएम बघेल ने भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों को लगे हाथ नसीहत दे डाली. सीएम बघेल ने कहा कि "जो मंत्री छत्तीसगढ़ में फिल्म बैन करने की सलाह दे रहे हैं, वो अपने राज्यों में या भाजपा शासित राज्यों में बैन क्यों नहीं करा रहे. जांच तो केंद्र से ही होना चाहिए कि इन्हें फिल्म दिखाने के परमिशन कैसे मिला. कार्रवाई भी वहीं से होनी चाहिए."
आदिपुरुष को लेकर ये क्या बोल गए गिरिराज:मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को फिल्म आदिपुरुष को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. गिरिराज सिंह ने स्पष्ट कहा कि"इस फिल्म पर बैन लगनी चाहिए."इतना ही नहीं चुनौती देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि "किसी की हिम्मत नहीं कि किसी और धर्म पर ऐसी फिल्में बना दें और इसके बाद अपनी बात रखें."
गिरिराज सिंह की जुबान फिसलने पर ये बोले सीएम बघेल:आतंकवाद पर गिरिराज सिंह के बयान और उसमें उनकी जुबान फिसलने पर भी सीएम बघेल ने बीजेपी पर तंज किया. सीएम बघेल ने कहा कि "गिरिराज सिंह एकदम ठीक कह रहे हैं. ये आतंकवादी संगठन के सरगना हैं. मणिपुर में आतंकवादी संगठन से किसका गठबंधन है? जबान फिसली हो उनकी या गलती से बोले हों, वो सहीं बोले हैं. आतंकवादी को छोड़ने कौन लोग गए थे ? यही लोग गए थे. जम्मू कश्मीर से आतंकवादी को छुड़ाकर ले गए थे."
सीएम बघेल बोले ये लोग क्यों नहीं लेते चुनौती: गिरिराज सिंह के धर्मांतरण वाले बयान पर सीएम ने कहा "मैं तो कहता हूं कि बीजेपी के समय सबसे ज्यादा धर्मांतरण हुआ. ये लोग चुनौती क्यों नहीं लेते. हमने तो बाकायदा जांच कराई, जहां हुई वहां कार्रवाई भी की. राज्य और केंद्र में इनकी सरकार थी, फिर कानून क्यों नहीं बना धर्मांतरण के खिलाफ."
आदिपुरुष के बहाने भूपेश बघेल लगातार केंद्र की भाजपा सरकार को निशाना बनाकर स्थानीय नेतृत्व का उत्साह कम कर रहे हैं. साथ ही धर्मांतरण और घपले घोटाले के आरोप पर सीधा जवाब देते हुए बीजेपी के मुद्दों की हवा निकाल रहे हैं. यही वजह है कि अब केंद्रीय नेताओं के सहारे स्ठानीय नेतृत्व विधानसभा चुनाव 2023 के पहले महौल बनाने की जुगत में है.