रायपुर: टीवी सीरियल इश्कबाज में अनिका के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली सुरभि चंदना ने 100 ऑडिशन और आठ माह के स्ट्रगल के बाद टीवी शो में पहला ब्रेक पाया था. टीवी शो 'कबूल है' में हया, और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में स्वीटी और 'इश्कबाज' में अनिका का किरदार निभाने वाली सुरभि चंदना ने ETV भारत से खास बातचीत की.
सुरभि चंदना ने ETV भारत से की बात 8 महीने के स्ट्रगल के बाद मिला 'कबूल है'
सुरभि अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कहती हैं कि मैंने बहुत ऑडिशन दिए हैं. 8 महीने के इंतजार के बाद उन्हें जी टीवी के शो 'कबूल है' में हया का किरदार मिला था.
परिवार ने दिया साथ
सुरभि बताती हैं कि, वे 'इश्कबाज' के लिए एक साल तक इंतजार करती रहीं. इस लंबे इंतजार के बाद उन्हें अनिका के रूप में साइन किया गया. वे कहती हैं कि, 'स्ट्रगल के दिनों में मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया है और ये मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है'.
फिटनेस पर फोकस
इन दिनों फिटनेस को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली सुरभि कहती हैं कि फिट रहना बहुत जरूरी है. 'मैंने अपने फिटनेस पर बहुत काम किया है'. 'मैं जुम्बा करती हूं. उन्होंने यह भी कहा कि, 'वे सब कुछ खाती हैं, लेकिन सही मात्रा में'.
वेब सीरीज में काम करने की चाहत
उन्होंने कहा कि, वे वेब सीरीज को काफी पसंद करती हैं अगर उन्हें मौका मिला, तो वे इसमें भी जरूर अपना हाथ आजमाएंगी.