अभिनेत्री हिना खान ने कहा कि रायपुर बहुत अच्छा शहर है. यहां के लोगों के लिए यह गर्व की बात है कि यहां कई फिटनेस स्टूडियो मौजूद हैं. बॉलीवुड के सभी सेलिब्रिटी बॉडी को फिट, फ्लैक्सिबल और स्लिम रखने के लिए फिटनेस सेंटर का इस्तेमाल करते हैं. फिटनेस सेंटर बॉडी स्ट्रेंथिग, बॉडी फ्लैक्सिबिलिटी, कौर मसलस को बिल्ड करने में मदद करता है, जो बॉडी के लिए बहुत ही फायदेमंद है.
इस कार्यक्रम में रायपुर पहुंची अभिनेत्री हिना खान, बताए फिट रहने के टिप्स - chhattishgarh news
रायपुर: टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्री हिना खान रविवार को निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने रायपुर पहुंची. इस अवसर पर मीडिया से रू-ब-रू होते हुए हिना ने अपने फिटनेस पर बात की.
हिना खान
इस बीच संवाददाताओं ने चर्चा के दौरान हिना खान से पूछा कि आपने ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में बहू का रोल अदा किया था, जो पॉजिटिव था, लेकिन कसौटी जिंदगी की 2 में आप नेगेटिव रोल अदा कर रही हैं? यह पूछने पर हिना ने कहा कि एक एक्टर को सभी तरह के रोल करने चाहिए, चाहे वह नेगटिव हो या पॉजिटिव, इससे एक्टिंग में निखार आता है.