रायपुर:मशहूर अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में कई परिवारों के लिए उम्मीद की किरण बने हैं. लॉकडाउन के दौरान हजारों मजदूर परिवारों की मदद के बाद अब सोनू सूद और उनकी टीम अलग-अलग क्षेत्र में लोगों की मदद कर रही है. इस कड़ी में उन्होंने छत्तीसगढ़ की बेटी योगमाया के इलाज के लिए मदद की है. छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ की रहने वाली योगमाया स्पाइनल टीबी की बीमारी से ग्रसित थी. सोनू सूद ने योगमाया की मदद की है. योगमाया को उनकी बीमारी की जानकारी नहीं थी. एक बार उनके अंगूठे में चोट लगी जिसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया. तब पता चला कि उनकी रीढ़ की हड्डी में टीबी है. यानि स्पाइनल टीबी की बीमारी है.
योगमाया बताती हैं कि उन्होंने 2 महीने तक दवाई ली और उसके बाद दवाई लेना बंद कर दिया. जिसके बाद टीबी उनके पूरे शरीर में फैलने लगा. स्थिति ये हो गई थी कि वह सही तरीके से चल फिर भी नहीं पाती थीं. उन्होंने कई बार सोनू सूद की टीम से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की. लेकिन उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया. उनके परिचय के एक व्यक्ति की मदद सोनू सूद की टीम कर रही थी. योगमाया ने उनके जरिए सोनू सूद का नंबर लिया. जिसके बाद योगमाया की सोनू सूद की टीम में गोविंद अग्रवाल से बात हुई. उन्होंने योगमाया को राजधानी के एक निजी अस्पताल में एडमिट होने को कहा. जहां उनका इलाज किया गया.
'आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नई होंगी, घर भी नया होगा', छत्तीसगढ़ की बिटिया से 'सोनू भैया' का वादा
परेशान होकर कटवा दिए थे बाल