रायपुर: कोरोना संकट की घड़ी में जहां लाॅकडाउन के कारण सभी विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय बंद हैं, वहीं रायपुर के खरोरा में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया. इसमें एक्टर अर्जुन कपूर मुंबई से लाइव जुड़े. सेमिनार में फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर ने विद्यार्थियों के साथ लाइव बातचीत कर अपने अनुभव साझा किए और पूछे गए हर सवाल का जवाब बड़े ही आसान शब्दों में दिया.
अर्जुन कपूर ने कहा कि फिल्म में अभिनेता बहुत मेहनत करते हैं, तब जाकर कहीं वो अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं. फिल्मों के बारे में उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी अच्छी हो तो कम बजट वाली फिल्म को भी लोग काफी पसंद करते हैं. आज भले ही हम मोबाइल, वेब सीरीज या टीवी पर फिल्में देखते हैं, लेकिन फिल्म देखने का असली मजा तो सिनेमा हॉल में ही है.