छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: ऑनलाइन सेमिनार में शामिल हुए एक्टर अर्जुन कपूर, साझा किए अनुभव - अर्जुन कपूर लाइव बातचीत

रायपुर के एक निजी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित किए गए ऑनलाइन सेमिनार में फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर शामिल हुए. अर्जुन कपूर ने विद्यार्थियों के साथ लाइव बातचीत कर अपने अनुभव साझा किए.

Actor Arjun Kapoor attended online seminar
ऑनलाइन सेमिनार के दौरान अर्जुन कपूर

By

Published : Apr 23, 2020, 12:27 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 1:46 PM IST

रायपुर: कोरोना संकट की घड़ी में जहां लाॅकडाउन के कारण सभी विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय बंद हैं, वहीं रायपुर के खरोरा में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया. इसमें एक्टर अर्जुन कपूर मुंबई से लाइव जुड़े. सेमिनार में फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर ने विद्यार्थियों के साथ लाइव बातचीत कर अपने अनुभव साझा किए और पूछे गए हर सवाल का जवाब बड़े ही आसान शब्दों में दिया.

ऑनलाइन सेमिनार में शामिल हुए एक्टर अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर ने कहा कि फिल्म में अभिनेता बहुत मेहनत करते हैं, तब जाकर कहीं वो अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं. फिल्मों के बारे में उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी अच्छी हो तो कम बजट वाली फिल्म को भी लोग काफी पसंद करते हैं. आज भले ही हम मोबाइल, वेब सीरीज या टीवी पर फिल्में देखते हैं, लेकिन फिल्म देखने का असली मजा तो सिनेमा हॉल में ही है.

300 से ज्यादा विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

ऑनलाइन सेमिनार में विश्वविद्यालय के 300 से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने ये संदेश दिया कि 'लाॅकडाउन उन सभी लोगों के लिए एक बड़ा अवसर है, जो अपनी प्रतिभा के दम पर कुछ करके दिखाना चाहते हैं.

Last Updated : Apr 23, 2020, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details